आलू बोंडा (Aloo bonda recipe in Hindi)

Indira Agnihotri
Indira Agnihotri @cook_19424939
शेयर कीजिए

सामग्री

35,40 mins
3,4 सर्विंग
  1. 4,5आलू
  2. 2हरी मिर्च
  3. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. स्वादानुसार नमक
  5. 1 चुटकीहींग
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1 चुटकीराई
  8. 1 चम्मचसौफ पाउडर
  9. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 2 कटोरी बेसन
  12. 1 चुटकीसोडा
  13. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

35,40 mins
  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाल कर मसल लें

  2. 2

    अब एक कढ़ाई 2 चम्मच में तेल गरम करे और उसमें जीरा,हींग,मिर्च डालें।फिर हल्दी डालें।और अब आलू डालें मिक्स कर लें।अब धनिया पाउडर,सौंफ पाउडर डालें।और मिलादें।नामक और हरा धनिया भी डालें।2 मिनेट पकाये और गैस बंद करे।

  3. 3

    अब इसे एक प्लेट में ठंडा होने रख दे।

  4. 4

    अब इसकी छोटी छोटी टिकाया बना लें।और इन्हें ढक कर रखें।

  5. 5

    अब बेसन को एक बर्तन में डालें।उसमे हल्दी नामक डालें ।पानी की सहायता से घोल तैयार कर दें।मीठा सोडा डेल और मिक्स करें।

  6. 6

    अब इन्हें (टिकियों को)बेसन के घोल में डालें और तेल में सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।

  7. 7

    इसी तरह बांकी के बोंडा को भी फ्राई कर लें।

  8. 8

    गरम गरम आलू बोंडा को टमाटर की चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Indira Agnihotri
Indira Agnihotri @cook_19424939
पर

कमैंट्स

Similar Recipes