सामग्री

10 मिनट
4 सर्विंग
  1. 8ब्रेड के स्लाइस
  2. 1 कपसूजी
  3. 1/2 कपदही
  4. 2 बड़े चम्मच मलाई
  5. 1मध्यम प्याज़
  6. 1छोटी शिमला मिर्च
  7. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  8. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 बड़ा चम्मच नमक
  10. 3 बड़े चम्मच धनिया पत्ती
  11. आवश्यकता अनुसारतेल या मक्खन ब्रेड को सेकने के लिए

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में सूजी, दही और मलाई मिलाये | थोड़ा पानी मिला के एक गाढ़ा घोल बना लें | सारी सब्जियों को बारीक़ काट लें |

  2. 2

    सब्ज़ियों को सूजी में मिलाये| नमक, लाल मिर्च भी मिलाये |

  3. 3

    तवा गरम करें उसपे तेल या घी लगाए | ब्रेड पे इस मिश्रण को लगाए |

  4. 4

    अब ब्रेड को तवे पे रख दें और धीमी आंच पर पकने दें | धयान रहे के सूजी के मिश्रण वाला हिस्सा तवे पे पहले रखना हैं |

  5. 5

    एक तरफ पकने पर ब्रेड को पलटे और दूसरी तरफ से भी पकने दें |

  6. 6

    ब्रेड पिज़्ज़ा तयार हैं गरम गरम परोसे और आनंद लें |

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes