ब्रेड पिज़्ज़ा (Bread pizza recipe in hindi)

Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
2 सर्विंग
  1. 2पीस-ब्रेड
  2. 1-टमाटर छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  3. 1-प्याज छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  4. 1-शिमला मिर्च छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  5. 1-छोटी गाजर छोटे टुकड़ों में कटी हुई
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 कटोरी सूजी
  8. 1/2 कटोरी दूध की मलाई
  9. 1/2 कटोरी-पिज्जा सौस
  10. 1 चम्मचऑरेगैनो
  11. 1 बड़ा चम्मच चिली फ्लेक्स
  12. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  13. 2 चम्मच मक्खन
  14. 2क्यूब्स-चीज कद्दूकस की हुई

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में सूजी लेकर उसमेँ मलाई डालें और मिलाए ।

  2. 2

    अब इसमें सारी कटी हुई सब्जियां डालें और मिलाए ।नमक,चिली फ्लेक्स और काली मिर्च पाउडर डालें और मिलाए ।इसे ढककर 10मिनट के लिए रख दें ताकि सूजी अच्छी तरह से सौफ्ट हो जाए।

  3. 3

    10 मिनट के बाद ब्रेड पीस लें और उसमेँ आवश्यकता नुसार चारों तरफ फैला कर मक्खन लगाएं। अब ब्रेड पीस के दूसरी तरफ सूजी का बना हुआ बैटर लगा कर अच्छी तरह से फैलाए। उपर से कद्दूकस की हुई चीज चारों तरफ फैला कर डालें। उपर से औरेगैनो डालें। एक पैन गरम कर उसमेँ बनी हुई ब्रेड पिज्जा रख कर सेंके।

  4. 4

    इसे ढककर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक सेंक लें। इसी तरह से सारे ब्रेड पिज्जा बना लें।

  5. 5

    गैस बंद कर गरमा गरम ब्रेड पिज्जा पिज्जा सौस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes