सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपदही
  2. बूंदी बनाने के लिए:
  3. 1 कपबेसन
  4. 1 छोटा चम्मच नमक
  5. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  6. रायता बनाने के लिए :
  7. 1मध्यम प्याज़
  8. 1/2 चम्मच नमक
  9. 1 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  10. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  13. 2 बड़े चम्मच हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बूंदी बनाने की तैयारी करते हैं | कड़ाई में तेल गरम होने को चढ़ा दें | एक बाउल में बेसन लें, नमक मिला दें और थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर एक घोल तैयार कर लें जो ना ज्यादा पतला हो ना गाढ़ा हो | 5 मिनट के लिए छोड़ दें |

  2. 2

    बूंदी बनाने वाली छन्नी की मदद से तेल में बेसन का घोल डाले जैसे के फोटो में दिखाया गया हैं |

  3. 3

    छन्नी को हिलाते हुए बूंदी बनाते जाए और ऐसे ही सारी बूंदी बना लें | बूंदी को कुरकुरी होने तक तले |

  4. 4

    जब भी रायता डालना हो आवश्यक्तानुसार बूंदी को पानी में 2 से 3 मिनट तक भिगो लें | फिर हलके हाथो से निचोड़ कर दही में मिला दें | बाकी बची बूंदी को आप 1 हफ्ते तक हवा बंद डिब्बे में रख सकते हैं |

  5. 5

    इसमे कटी प्याज़, हरी मिर्च और सूखे मसाले मिलाये | रायता तैयार हैं इसे ठंडा कर के गरम गरम परांठा के साथ आनंद लें |

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes