वेज सूजी अप्पे (Veg suji appe recipe in hindi)

Piu Mutha
Piu Mutha @cook_21358688

#Home#morning

वेज सूजी अप्पे (Veg suji appe recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#Home#morning

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपसूजी
  2. 1 कपछाश
  3. जरुरत अनुसारपानी
  4. 1 कपकदूकस की लौकी
  5. 1टमाटर बारीक़ कटा हुआ
  6. 1ककड़ी बारीक़ काटी हुई
  7. 1/2 कपबारीक़ काटी लम्बी कटी हुई कोबिज
  8. 2हरीमिर्च बारीक़ कुटी हुई
  9. 1 इंचअदरक टुकड़ा बारीक़ कुटा हुआ
  10. 1 टी स्पूनतेल घोल के लिए
  11. 1/2 टी स्पून खाने का सोडा
  12. स्वादनुसारनमक
  13. जरुरत अनुसारतेल पकने के लिए
  14. 2 स्पूनराई-जीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम हम एक बर्तन में सूजी लेंगे उसे छाश या दही में पानी मिलाकर भिगो देंगे!फिर उसमे सभी सब्ज़िया डालेंगे,मैंने लौकी को कदूकस करके डाला,टमाटर बारीक़ कट कर के डाला, ककड़ी कटी हुई बारीक़,कोबिज बारीक़ पतली लम्बी कट करेंगे!कुटी हुई हरी मिर्च-अदरक इनको भी डालेंगे!हम और भी सब्ज़िया डाल सकते हैं!इच्छा अनुसार लेकिन मेरे पास जो उपलब्ध थी वो मैंने डाली हैं!और इन सभी सब्जियों को मिलाके अच्छे से मिक्स कर लेंगे!फिर हम उसमे नमक और सोडा मिलाएंगे और घोल में 1 टी स्पून तेल डालेंगे!और फिर से अच्छे से मिक्स करेंगे!

  2. 2

    अब अप्पे पेन गेस पर गरम करके उसमे एक एक टी स्पून तेल में राई-जीरा डाल के उसमे हम अप्पे का घोल डालेंगे!और ढक्कन लगा कि धीमी आंच पर पकाएंगे!

  3. 3

    फिर उसे गुलाबी होने पर पलट लेंगे!और फिर ढक्कन लगा कि पकने देंगे!दोनों तरफ पकने पर इसे हम सर्व करेंगे!

  4. 4

    अब हम इसे गरम गरम ग्रीन चटनी और सॉस के साथ सर्व करेंगे!यह बहुत स्वादिष्ट वे पोष्टिक पकवान हे इसे हम नास्ते में या हल्का डिनर लेना हो तो उसमे शामिल कर सकते हैं!और बच्चों के टिफ़िन बॉक्स में भी डाल सकते हे यह सिंपल और झटपट बननेवाली रेसिपी हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Piu Mutha
Piu Mutha @cook_21358688
पर

कमैंट्स

Similar Recipes