डोनट्स-बिना यीस्ट के (Bina yeast ke doughnuts recipe in Hindi)

Dr Kavita Kasliwal
Dr Kavita Kasliwal @kavitakasliwal
Hyderabad

#family #kids यह एक जैन रेसिपी है। लॉक डाउन में आसानी से बनाकर बच्चो को खुश किया जा सकता है। इसमें यीस्ट का प्रयोग नहीं किया गया है।

डोनट्स-बिना यीस्ट के (Bina yeast ke doughnuts recipe in Hindi)

#family #kids यह एक जैन रेसिपी है। लॉक डाउन में आसानी से बनाकर बच्चो को खुश किया जा सकता है। इसमें यीस्ट का प्रयोग नहीं किया गया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
8 पीस
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/4 कपया 3 टेबल स्पून पिसी हुई शक्कर
  3. 1 टेबल स्पूनताजा दही
  4. 1/3 कपसे थोड़ा कम दूध
  5. डेढ़ टी स्पून बेकिंग पाउडर
  6. 1/4+1/8 टी स्पून बेकिंग सोडा
  7. 1 टी स्पूनवनीला एसेंस
  8. 1 टेबल स्पूनमक्खन (पिघला हुआ)

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सारी सामग्री एकत्रित कर ले।

  2. 2

    सभी सूखी सामग्री छन्नी से छान ले। इसमें पहले पिघला हुआ मक्खन डालकर अच्छे से मिलाएं। उसके बाद ताजा दही, वनीला एसेंस डालकर दूध से आटा लगा ले। आटा ना ज्यादा सख्त होगा ना ज्यादा नरम।

  3. 3

    दो-तीन मिनट तक आटा गूंधना है। थोड़ा सा बटर या तेल लगाकर आटे को ढक कर रख दे।

  4. 4

    5 मिनट के बाद आटे को एक बार और चिकना कर लें। थोड़ा सा मैदा छिड़ककर उसकी मोटी रोटी बेले।

  5. 5

    डोनट कटर या किसी कटोरी की सहायता से डोनट काट ले और एक छोटे आकर के ढक्कन से बीच में से भी काट ले। मध्यम गरम तेल में धीमी आंच पर तले।

  6. 6

    इनको हल्का सुनहरी होने तक ही तलना है। इनको तलने में ज्यादा समय नहीं लगता। ध्यान रहे कि तेज सेक़ने पर डोनट सख्त हो जाते हैं।

  7. 7

    सभी डोनट इस तरह तल कर निकाल ले। डबल बॉयलर से या ओवन में व्हाइट, मिल्क या डार्क चॉकलेट को पिघला ले । चॉकलेट को ज्यादा देर ना पिघलाए नहीं तो वह सख्त हो जाएगी। पिघली हुई चॉकलेट में डोनट को डुबोकर अलग प्लेट में रख ले। व्हाइट चॉकलेट में डुबोने पर डार्क चॉकलेट से ऊपर डिजाइन बनाएं। व्हाइट चॉकलेट में केक की क्रीम में मिलाएं जाने वाले रंग मिलाकर टॉपिंग की जा सकती है।

  8. 8

    स्प्रिंकलर, पिसी हुई शक्कर आदि से सजावट करके बच्चो को दे। वे इसको देखते ही खुशी से नाच उठेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dr Kavita Kasliwal
Dr Kavita Kasliwal @kavitakasliwal
पर
Hyderabad
मै मूल रूप से राजस्थान से हूं और मुझे पढ़ने और पढ़ाने का शौक है। यही कारण है कि MA, MPhil, Aacharya, PhD करने के बाद भी अभी जैन दर्शन में शास्त्री कर रही हूं। पर जब भी खाना बनाती हूं तो वो भी पूरे दिल और दिमाग से बनाती हूं। जैन भजन या प्रवचन चलाकर मै कुकिंग करना पसंद करती हूं। मै जैन डाइट का पालन करती हूं , इसलिए जैन रेसीपी ही बनाती हूं। मैं सभी मसाले, आटा, बेसन भी घर पर ही स्वयं बनाती हूं। ये सभी चीजे क्योंकि ताजा ही होते हैं इसलिए मेरा जैन फूड मेरे परिवार, दोस्तो को बहुत पसंद आता है। मेरे अपार्टमेंट में मेरे हाथ की बनाई मिठाईयां बहुत प्रसिद्ध है। लोग उनका मुझे ऑर्डर भी देते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहा तो उन लोगो को जरूर बना कर देती हूं। मै बहुत सारे कुकिंग शो सालो से देखती आ रही हूं पर रेसीपी अपने तरीके से अपने परिवार के हिसाब से बनाती हूं और अब वही लिख देती हूं। मेरा पूरा प्रयास रहता है कि जो भी रेसीपी लिखूं तो वो अपने आप में पूर्ण हो और उसको देखकर बनाने वाले को, बनाने में आसानी हो। रेसिपी लिखते ज्यादा समय नहीं हुआ है। मार्च 2020 से cookpad की सदस्या बनने के बाद से ही हिन्दी में रेसीपी लिखना शुरू किया है।
और पढ़ें

Similar Recipes