शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4ओरेंज रसना के पाउच
  2. 250चीनी
  3. 2गिलास पानी
  4. 1/2 चम्मचनींबू सत

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चीनी और पानी को अच्छी तरह से घोल ले

  2. 2

    अब रसना ओर नींबू सत डाले और मिला लें

  3. 3

    अच्छी तरह से मिलाकर छलनी से घोल को छान लें

  4. 4

    अब आइसक्रीम मेकर मे घोल को डाले और 8 घंटे के लिए फ्रीज मे जमने के लिए छोड़ दें

  5. 5

    अब तैयार आइसक्रीम को आइसक्रीम मेकर मे से निकाल कर बच्चों को खाने के लिए दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes