रेड वेलवेट वफ़ल टैकोस

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#CA2025 #CookpadIndia
#Week18 #जायका_जोरदार #रेड_वेलवेट_वफ़ल_टैकोस
यह जो मेरी रेड वेलवेट वफ़ल टैकोस एकदम हेल्थी वाली सामग्री के साथ बनाई हु ।आप बच्चों को टिफिन या नाश्ते में भी बनाके खिला सकते हो और कोई। ख़ास मौके पे जैसे कि वैलेंटाइन डे, क्रिसमस, मदर्स डे, या किसी भी ऐसे दिन के लिए एकदम सही नाश्ता या ब्रंच हैं जिसे आप मनाना चाहेंगे और हा किसी भी कृत्रिम रंग का इस्तेमाल नहीं किए है, चुकंदर हमारी गुप्त सामग्री है!

रेड वेलवेट वफ़ल टैकोस

#CA2025 #CookpadIndia
#Week18 #जायका_जोरदार #रेड_वेलवेट_वफ़ल_टैकोस
यह जो मेरी रेड वेलवेट वफ़ल टैकोस एकदम हेल्थी वाली सामग्री के साथ बनाई हु ।आप बच्चों को टिफिन या नाश्ते में भी बनाके खिला सकते हो और कोई। ख़ास मौके पे जैसे कि वैलेंटाइन डे, क्रिसमस, मदर्स डे, या किसी भी ऐसे दिन के लिए एकदम सही नाश्ता या ब्रंच हैं जिसे आप मनाना चाहेंगे और हा किसी भी कृत्रिम रंग का इस्तेमाल नहीं किए है, चुकंदर हमारी गुप्त सामग्री है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35-40 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 2 कपगेहूं आटा
  2. 1 कपचीनी
  3. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1छोटी आकर बीटरूट आधे टुकड़ों कटे हुए
  6. 2बड़ी चम्मच मिल्क पाउडर
  7. 1/4 कपमेल्टेड बटर
  8. 2 छोटी चम्मच वनीला एसेंस
  9. 1 कप दूध या जरूरत अनुसार
  10. 1/4 छोटी चम्मचया चुटकी भर नमक
  11. 2बड़ी चम्मच वनीला आइसक्रीम
  12. 1 कपक्रीम चीज़
  13. 2बड़ी चम्मच चॉकलेट सिरप, स्पार्कल,चॉकलेट क्रश गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

35-40 मिनिट
  1. 1

    रेड वेलवेट वफ़ल टैकोस : बनाने के लिए गेहूं का आटा, चीनी, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, चुटकी भर, कटे हुई बीटरूट एक साथ मिक्स कर लीजिए।

  2. 2

    आपके एक मिक्सर ग्राइंडर में आटा वाली मिश्रण में मिल्क पाउडर डाल कर को थोड़े थोड़े दूध डाल कर अच्छे ग्राइंड कर लिजिए ध्यान रखे गुठली नहीं रहे बिलकुल।

  3. 3

    अब इस में मेल्टेड बटर और वनीला एसेंस डाल कर अच्छे और एक ग्राइंड कर लीजिए,अब इसे मिक्सिंग बाउल डाल कर अच्छे से फेट लीजिए।

  4. 4

    आप वफ़ल स्टैंड को गरम कर लीजिए उसमें बटर से ग्रीस कर लीजिए साथ चारों तरफ तैयार किए बैटर को डाल दीजिए सब ही कोनो में ।

  5. 5

    जैसे ही ऊपर बबल देख जाए तब वफ़ल स्टैंड ऊपर हिस्से डाल बंध कर लीजिए 2 मिनिट के लिए बस ऐसे ही उलट पलट सेकलीजिए और साथ एक गिलास टैकोस जैसे शेप दिजिए।

  6. 6

    बस ऐसे ही सारे वफ़ल टैकोस बना लीजिए और ठंडे होने के छोड़ दीजिए,तब क्रीम चीज़ और वनीला आइसक्रीम डाल को मिक्सर ग्राइंडर में फेट लीजिए।

  7. 7

    बस एक पाइपिंग बैग में डाल कर अच्छे से फिल कर दीजिए अपने जिसे अच्छे से गार्निश कर दीजिए बस अब परिवार के साथ आनंद लीजिए यह रेड वेलवेट वफ़ल टैकोस।

  8. 8

    यह वफ़ल एक ख़ास सेहतमंद सामग्री: चुकंदर, के साथ मिलकर आपके लिए बेहद खूबसूरत और स्वादिष्ट और मुलायम होती बनाने में आसान हैं, और स्वाद के साथ-साथ आँखों को भी सुकून देते हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes