चाॅकलेट डोनट (Chocolate doughnut recipe in Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#child
बच्चों को मीठा बहुत पसंद होता है और उन्हे कुछ नया और अलग खाने का मन होता है ।तो घर में आसानी से तैयार कर चाॅकलेट डोनट बिना यीस्ट के । केक , डोनट ,चाॅकलेट तो बच्चों के फेवरिट होता है और घर में बने होने से उन्हें किसी तरह का नुकसान भी नही । बच्चे भी खुश और मम्मी भी खुश

चाॅकलेट डोनट (Chocolate doughnut recipe in Hindi)

#child
बच्चों को मीठा बहुत पसंद होता है और उन्हे कुछ नया और अलग खाने का मन होता है ।तो घर में आसानी से तैयार कर चाॅकलेट डोनट बिना यीस्ट के । केक , डोनट ,चाॅकलेट तो बच्चों के फेवरिट होता है और घर में बने होने से उन्हें किसी तरह का नुकसान भी नही । बच्चे भी खुश और मम्मी भी खुश

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 6पीस
  2. 1 कपमैदा
  3. 4 चम्मचपिसी हुई शक्कर
  4. 2 चम्मचताजा दही
  5. 1 चम्मचपिघला हुआ मक्खन
  6. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  7. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  8. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  9. 1/3 कप या आवश्यकता अनुसारदूध
  10. ग्रानिश के लिए
  11. आवश्यकता अनुसारचॉकलेट सिरप
  12. स्वादानुसारपिसी हुई शक्कर
  13. आवश्यकता अनुसारसिंप्रकलर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सभी आवश्यकता सामग्री

  2. 2

    एक बर्तन में मैदा, शक्कर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा सभी को अच्छी तरह से छान लें ।और उसमें वैनिल ऐसेस और पिघला हुआ मक्खन मिला ले ।

  3. 3

    उसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले और उसमें दही और थोड़ा सा दूध मिला मिला डो तैयार कर ले । डो न ही नरम हो और न सख्त अब डो में बटर लगा कर 10 मिनट के लिए ढक कर रख दें ।

  4. 4

    फिर इसके बाद डो को फिर से एक बार हल्के हाथों से मिलाकर बेल ले और डोनट कटर या कटोरी की सहायता से गोल कटा ले ।और छोटे ढक्कन से बीच में कटा ले । डोनट का आकार बना ले । इसी तरह से सभी डोनट तैयार कर ले ।

  5. 5

    अब कढाई में तेल गर्म कर उसमें मध्यम आंच पर सभी को हल्का सुनहरा होने तक तल ले । इसे तलने में अधिक समय नहीं लगता है और गैस तेज न करे नहीं तो डोनट सख्त हो जाएंगे ।

  6. 6

    सभी डोनट तल कर तैयार है

  7. 7

    अब चाॅकलेट सिरप या मेल्ट की गई चाॅकलेट को डोनट पर लगा ऐ ।और उसे चाॅकलेट सेट होने दे ।

  8. 8

    फिर इसके ऊपर से पिसी हुई शक्कर और सिंप्रकलर से सजा कर बच्चों को दे । इससे वह खुश हो जाएंगे । 😊

  9. 9

    आप आपनीपसंद अनुसार इसमें कोई से भी चाॅकलेट या वाईट चाॅकलेट, और कई तरह से सिंप्रकलर का उपयोग कर सकते हैं जैसा आप के बच्चों को पसंद हो ।

  10. 10

    बच्चों के मनपसंद चाॅकलेट डोनट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes