शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 टी स्पूनकॉफी पाउडर
  2. 4 टी स्पूनचीनी
  3. 2 टी स्पूनगुनगुना पानी
  4. 200ml दूध
  5. कुछबर्फ के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में कॉफी पाउडर, चीनी और गर्म पानी डालकर हैंड बीटर या इलेक्ट्रॉनिक बीटर की मदत से ब्लेंड करें।

  2. 2

    मिश्रण को तब तक फेंटे जब तक मिश्रण क्रीम में नही बदल जाता। स्टिफ पीक आने तक।

  3. 3

    कॉफी क्रीम तैयार होने के बाद एक सर्विंग गिलास में 3/4 कप ठंडा दूध डालें, जरूरत के अनुसार बर्फ के टुकड़े डालें।

  4. 4

    अब गिलास में तैयार की हुई कॉफी क्रीम से गिलास को भर दे। ऊपर से इच्छानुसार ग्रेटेड चॉकलेट से या चॉकलेट पाउडर से गार्निश कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

Similar Recipes