पिज़्ज़ा (pizza recipe in hindi)

Aradhana Sharma
Aradhana Sharma @cook_20286534
शेयर कीजिए

सामग्री

4घंटे
5 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 2 चम्मचयीस्ट
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचब्लैक पेपर क्रशेड
  5. 1/4 चम्मचचीनी
  6. 1 चम्मचओरेगेनो
  7. आवश्यकता अनुसार गुनगुना पानी आटा लगाने के लिए
  8. 1 चम्मचऑयल
  9. फिलिंग के लिए
  10. 1 कपमिक्स वेजिटेबल(प्याज,रेड पेपर,जूकीनी,कॉर्न)
  11. 2 चम्मचसॉस
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/2 चम्मचब्लैक पेपर
  14. 1/2 चम्मचओरेगेनो
  15. 1 कटोरीचीज
  16. 1 चम्मचबटर
  17. 2फ्लेक्स गार्लिक
  18. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स

कुकिंग निर्देश

4घंटे
  1. 1

    एक बाउल में मैदा लिया,उसमें नमक,ब्लैक पेपर,चीनी, ओरेगेनो,ऑयल, यीस्ट डालकर पानी डालकर आटा लगा लिया,तीन घंटे के लिए रख दिया।

  2. 2

    ओवन को ओन कर ले,आटे को रोल कर ले,गार्लिक को कट कट कर ले,बटर में मिक्स कर लेे,रोल किए हुए आटे पर लगा दे।फिर सॉस लगा दे

  3. 3

    उसके ऊपर ग्रेट किया हुआ चीज डाले,उसके ऊपर मिक्स वेज डाले,फिर चीज,चिल्ली फ्लेक,ओरेगेनो,ब्लैक पेपर,नमक,चिल्ली फ्लेक्स डाले

  4. 4

    अब ओवन में 180 डिग्री पर बीस मिनट के लिए पिज़्ज़ा को बेक होने के लिए रख दे।

  5. 5

    पिज़्ज़ा बेक हो गया है। कट करे गरम सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aradhana Sharma
Aradhana Sharma @cook_20286534
पर

Similar Recipes