बर्डस नेस्ट स्नैक्स (Birds nest snacks recipe in Hindi)

Raxa Bhojwani
Raxa Bhojwani @cook_23299362
Dahod

बर्डस नेस्ट स्नैक्स (पोटैटो, पनीर, वर्मिसील्ली स्नैक्स)
#loyalchef
#पोस्ट2

बर्डस नेस्ट स्नैक्स (Birds nest snacks recipe in Hindi)

बर्डस नेस्ट स्नैक्स (पोटैटो, पनीर, वर्मिसील्ली स्नैक्स)
#loyalchef
#पोस्ट2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
7 व्यक्ति
  1. 300 ग्रामआलू
  2. 100 ग्रामशिमला मिर्ची
  3. 150 ग्रामप्याज
  4. 10 ग्रामधनिया
  5. 100 ग्रामसेवइयां
  6. 10 ग्रामहरी मिर्ची
  7. 1/2 छोटा चम्मच काली मिर्च
  8. 1/2 छोटा चम्मच (स्वाद अनुसार) लाल मिर्ची
  9. 1/2 छोटी चम्मच (स्वाद अनुसार) नमक
  10. 2 टेबलस्पूनकॉर्न फ्लोर+ 2 टीएसपी कॉर्न फ्लोर
  11. 1/2 छोटा चम्मच पाउडर
  12. 50 ग्रामपनीर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    300 ग्राम आलू को बाफले फिर उसको ठंडे होने के बाद उसको क्रश कर दे

  2. 2

    फिर उसमें 100 ग्राम बारीक कटी हुई शिमला मिर्ची 150 ग्राम बारीक कटी हुई प्याज

  3. 3

    एक बाउल में 300 ग्राम क्रश किए हुए आलू 100 ग्राम बारीक कटी हुई शिमला मिर्ची 150 ग्राम बारीक कटी हुई प्याज को मिक्स करें

  4. 4

    फिर उसमें धनिया, हरी मिर्ची,नमक लाल मिर्ची,काली मिर्ची,जीरा पाउडर, 1 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर ऐड करें

  5. 5

    सभी सामग्री को मिक्स करें उसके बाद चिड़िया के घोसले की तरह उनका आकार बना है

  6. 6

    1 टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर और उसमें 100 ग्राम पानी डालकर मिक्स करें

  7. 7

    सेवइयां का बुक का कर दे

  8. 8

    चिड़िया के घोसले के आकार को कॉर्नफ्लोर के पानी में डूबा के 1 मिनट के बाद सेवईया का बुक्का लगाए

  9. 9

    एक कढ़ाई में तेल गर्म करने रखें तेल गरम होने के बाद उसमें यह डालें लाइट ब्राउन होने के बाद उसको निकाल दे (गैस मीडियम आज पर होना चाहिए)

  10. 10

    पनीर को क्रश करें, तू टीएसपी कॉर्नफ्लोर ऐड करके मिक्स करें फिर उसको अंडे का आकार कार दे

  11. 11

    चिड़िया के घोसले के ऊपर पनीर से बनाए हुए अंडे को ऊपर रखें फिर उसको डेकोरेट करने के लिए उसमें दो-तीन अरे धनिया रखें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Raxa Bhojwani
Raxa Bhojwani @cook_23299362
पर
Dahod

कमैंट्स (10)

Similar Recipes