शेयर कीजिए

सामग्री

10 मीनिट
2 सर्विंग
  1. 100 ग्रामपत्ता गोभी
  2. 2शिमला मिर्ची
  3. 2प्याज
  4. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  5. 50 ग्रामचीज
  6. 1जलजीरा के पैकेट
  7. 2 चम्मचटमाटर सॉस
  8. 2ब्राउन ब्रेड
  9. 1 चम्मचतेल
  10. 1 चम्मचराई
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

10 मीनिट
  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड पर टमाटर सॉस लगाए।

  2. 2

    सबसे पहले गोपी कोकिस ले प्याज और शिमला मिर्ची-बड़ा बड़ा काटते हैं फिर उस कढ़ाई में तेल रखें राई जीरा नमक डालें। फिर उसमें सब्जियां डालें और एक पैकेट जलजीरा डालकर मिक्स करें 5 मिनट तक पकाए फिर गैस से उतार ले।

  3. 3

    सब्जी की फिलिंग भरेंगे।

  4. 4

    ऊपर से चिल्ली फ्लेक्स और जलजीरा डाले।

  5. 5

    फिर चीज डालेंगे।

  6. 6

    गैस पर डोसा पेन रखेंगे उस पर घी लगाएंगे फिर पेन पर पिज़्ज़ा रख देंगे।5 मिनीट मे ब्रेड पिज़्ज़ा तैयार है।

  7. 7

    तैयार पिज़्ज़ा पर सोस लगाकर प्लेट में सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
CharuPorwal
CharuPorwal @cook_18785861
पर
मंदसौर

Similar Recipes