सामग्री

15 मिनट
4 सर्विंग
  1. 150 ग्रामनूडल्स
  2. 1/2लाल शिमला मिर्च
  3. 1/2हरी शिमला मिर्च
  4. 1/2पीली शिमला मिर्च
  5. 1मध्यम प्याज़
  6. 1/2 कपपत्ता गोभी
  7. 1छोटी गाजर
  8. 2 बड़े चमच्च तेल
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1/4 छोटी चमच्च काली मिर्च
  11. 1 छोटी चमच्च लाल मिर्च की चटनी
  12. 1 छोटी चमच्च हरी मिर्च की चटनी
  13. 1 छोटी चमच्च सोया सॉस
  14. 1 छोटी चमच्च सिरका
  15. 1 छोटी चमच्च टमाटर केचप

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    गैस पर पानी चढ़ाये और उसमे 1 चमच्च तेल डाल के उबलने दें | उबाल आने पर नूडल्स को उबलने के लिए रख दें |

  2. 2

    नूडल्स के उबल जाने पर इसे छन्नी मे डाल के सारा पानी निकाल दें और नूडल्स को थोड़ा तेल लगा कर मिला दें |

  3. 3

    सारी सब्ज़ियों को लम्बाई मे काट लें|

  4. 4

    एक नॉन स्टिक पैन मे तेल गरम करें | सारी सब्ज़ियों को पैन मे मिलाये और 2 मिनट के लिए भूने |

  5. 5

    सारी चटनियाँ, नमक, काली मिर्च मिलाये| उबले नूडल्स भी डाल दें और सब को अच्छे से मिला दें | अंत मे सिरका मिलाये और 2 से 3 मिनट के लिए पकने दें |

  6. 6

    नूडल्स तैयार हैं | हैं ना आसान??? तो आप भी बनाये और अपने बच्चों और परिवार को खिलाये और तारीफ पाए |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

jaspreet kaur
jaspreet kaur @mehtab12345
पर
Ludhiana Punjab(India)

Similar Recipes