आलू मूंगा फली की सब्जी

Amit Jain
Amit Jain @cook_21282970
Vidisha (M.P)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2आलू चोप
  2. 2मूंगा फली चोप
  3. 1टमाटर चोप
  4. 1पायज़ चोप
  5. 1 चम्मचदह्निया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 1/2 चम्मचज़ीरा
  9. 1/2 चम्मचराई
  10. 3 चम्मचतेल
  11. 1गिलास पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पेहले सब सब्जी को धो ले अच्छे से

  2. 2

    अब एक कढ़ाई ले उसमे तेल डाल कर गरम होने दे फिर ज़ीरा राई डाल दे

  3. 3

    फिर उसमे पायज़ डाल कर सेक ले और पायज़ सीक जए तो सब मासले डाल दे और टमाटर डाल दे टमाटर तेल न छोड़ दे तब ताक सेक के

  4. 4

    अब उसमे मूंगा की फली और आलू डाल दे और पानी डाल कर आलू अच्छे से पाक ने जए तब तक चूर ने दे अगर पानी कम हो जए तो थोडा सा पानी और डाल दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amit Jain
Amit Jain @cook_21282970
पर
Vidisha (M.P)
मुझे खाने का बहुत शौक है और मुझे बाजार का खाना से अच्छा है घर पर बना के खलो इसलिए मैंने कुकिंग करना चोलु किया और मेरे घर वालो को कुछ नया बना कर खिलना बहुत पसंद है बहुत ख़ुशी मिलती है किसी को अपने हात से बना के खिलना
और पढ़ें

Similar Recipes