मीठे जवे (Meethe jave recipe in Hindi)

Jyoti Chaudhary
Jyoti Chaudhary @cook_22010116
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीजवे
  2. 1/2 लीटरदूध
  3. आवश्यकता अनुसार ड्राई फ्रूट
  4. 4-5 चीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बडा एक बतेन ले उसमे दूध डाले, दूध को जब तक उबालें जब तक, दूध मे उबाल ना आ जाये ।

  2. 2

    अब इसमें जवे डाले और गैस को धीमी करके,जवे को 15 से20 मिनट तक ढककर पकाये । और बीच बीच मे जवो को चलाते रहे।

  3. 3

    जब जवे पक जाये, तो उसमे चीनी डाले, चीनी को आप कम जयादा अपने अनुसार डाल सकते है और अब कटे हुए डाई फूड भी डाल दे।और एक मिनट तक फिर से जवे को पकाये।

  4. 4

    तैयार है आप के मीठे जवे, आप इनको गरम गरम या फ्रिज मे थोडी देर के लिए रख सकते है और फिर खायें ये दोनों तरह से खाने मे अचछे लगते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Chaudhary
Jyoti Chaudhary @cook_22010116
पर

Similar Recipes