मसालेदार मिल्क टी (Masaledar Milk tea recipe in hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
तीन से चार
  1. 2 कपदूध
  2. 2 कपपानी
  3. 4हरी इलायची
  4. 2लौंग
  5. 2साबुत कली मिर्च
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. 3 टी स्पूनचीनी
  8. 2 टी स्पूनचायपत्ती

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक फ्राइपान में पानी डाले व सभी मसाले डालकर दो से तीन मिनट तक उबाल ले।

  2. 2

    अब इसमें चायपत्ती एड करके फिर से एक मिनट तक उबाल ले। अब उसमे दूध एड करें और उबाल आने दें।उसके बाद उसमे चीनी एड करके दो से तीन मिनट तक मीडियम फ्लेम पर पकाएं।

  3. 3

    आपकी गरमागरम मसालेदार मिल्क टी बनाकर तैयार है। अब सिप सिप करके एन्जॉय करे। धन्यवाद्।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes