शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममैदा
  2. 5उबले हुए आलू
  3. नमक स्वाद अनुसार
  4. मिर्च स्वाद अनुसार
  5. 1हरी मिर्च काटी हुई
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 2चुटकी हींग
  9. 1 चम्मचअमचूर
  10. 2चुटकी अजवाइन
  11. हरा धनिया कटा हुआ
  12. 2चुटकी भुना जीरा
  13. मोयन के लिए तेल
  14. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    अब एक बर्तन में मैदा डाले ।उसमे नमक और आजबयन डाले और 5 चम्मच तेल मोयन के लिए डाले और एक डो बना ले। ना सख्त न मुलायम। बीच का सही रहेगा।अब आलू हाथ से फोड़ ले और अब कड़ाई गैस पर रख कर तेल डाले अब जीरा हींग डाल कर भुने और हरा धनिया डाले। भराबन तैयार है।

  2. 2

    अब मैदा की लोई ले और पूरी बेल ले। और बीच से काट ले। और कौन बना ले उसमे जरा सा पानी लगा ले और भराबन भर दे और चिपका दे। और समोसे बना कर रख ले और तेल डाल कर तल ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rita Sharma
Rita Sharma @cook_20797952
पर

Similar Recipes