शाही कटहल आलू दम बिरियानी

Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
Noida
शेयर कीजिए

सामग्री

60 mins
4 सर्विंग
  1. 1 ग्लासचावल बिरियानी वाले
  2. 100 ग्रामदही
  3. 1पाव कटहल पतला लंबा कटा हुआ
  4. 1बड़ा आलू चौकोर कटा हुआ
  5. 2बड़े प्याज़ लंबे पतले कटे हुए
  6. 2प्याज बारीक कटे हुए
  7. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  8. 100 ग्रामघी
  9. 2लंबी कटी हरी मिर्च
  10. 1छोटी कटोरी दूध में घुला हुआ केसर
  11. 1/2 कटोरी काजू किशमिश
  12. 9-10पुदीना की पत्तियां
  13. 3-4दाना काली मिर्च
  14. 3-4लौंग
  15. 2टुकड़ा दालचीनी
  16. 2बड़ी इलायची
  17. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  18. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  19. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  21. 1/2छोटी कटोरी बारीक कटी हुई धनिया
  22. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

60 mins
  1. 1

    सब से पहले चावल को धोके 1/2 घंटे के लिए भिगो दें फिर कटे हुए कटहल को फ्राई करले फिर एक बोल में दही हल्दी नमक धनिया पाउडर लाल मिर्च गरम मसाला पुदीना हरी धनिया नमक मिला के मैरिनेशन तैयार करलें उसमे फ्राई किये हुए कटहल और आलू कोे मिक्स कर के 1/2 घंटे के लिए रख दें।

  2. 2

    सारे खड़े मसाले दालचीनी काली मिर्च बड़ी इलायची लौंग सब पीस लें।

  3. 3

    फिर लंबे कटे हुए प्याज़ को डीप फ्राई करके निकल लें।

  4. 4

    फिर चावल को 1 चम्मच तेल और नमक, जीरा के साथ पका लें, चावल को ज्यादा नहीं पकाना है।

  5. 5

    फिर राइस कुकर में 2 बड़े चम्मच घी डाल के उसमें कटी हुई बारीक प्याज, अदरक लहसुन का पेस्ट डालें, 2 मिनट बाद किशमिश और काजू डाल दें और साथ में कुटे हुए मसाले डालें, फिर मैरीनेट किया हुआ कटहल और आलू डालदें।

  6. 6

    2 से 3 मिनट भूजने के बाद थोड़ा दही डालें फिर 1 मिनट बाद पानी डालके 3 से 4 मिनट पका लें।

  7. 7

    अब तैयार बिरियानी के मसाले को दूसरे बोल में निकल लें और थोड़ा मसाला कुकर में ही रहने दें।

  8. 8

    अब उसके ऊपर चावल की एक लेयर लगा दें फिर उस लेयर के ऊपर मसाले की लेयर लगाए और उसमे तली हुयी प्याज़ डाल दें, फिर दोबारा चावल की लेयर लगा कर केसर वाला दूध डालदे और तली हुई प्याज़ काजू किशमिश ओर ऊपर से घी डालें ओर कुटा हुआ थोड़ा मसाला भी डालें और पुदीना डालदें।

  9. 9

    फिर दम लगाने के लिए ढक्कन लगाए धीमी फ्लेम में 15 से 20 मिनट पकने दे इस तरह आप की कटहल आलू की दम बिरियानी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sita Gupta
Sita Gupta @cook_23953957
पर
Noida

Similar Recipes