वेज कटलेट (Veg cutlet recipe in Hindi)

Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
Ghaziabad(Delhi Ncr)
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
6 सर्विंग
  1. 1 कपपके हुए चावल (लेफ्ट ओवर)
  2. 2उबले हुए आलू
  3. 1/2 कपब्रेड क्रम्स
  4. 2प्याज बारीक कटा
  5. 2 चम्मच हरा धनिया बारीक कटा
  6. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  7. 1 इंचअदरक बारीक कटा
  8. 1/2 छोटा चम्मच चिली फ्लैक्स
  9. 1/2 छोटी चम्मच अमचूर पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकता अनुसारतेल
  12. 1 कपकॉर्नफ्लैक्स
  13. 1/4 कपमैदा

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    कॉर्नफ्लैक्स को मिक्सी के जार में डालकर बारीक पीस लेंगे।

  2. 2

    अब 1 बाउल लेंगे।उसमे आलू को चूर के डालेंगे। चावल,ब्रेड क्रम्स,हरा धनिया,प्याज,अदरक,हरी मिर्च,चिली फ्लैक्स,अमचुर ओर नमक डालकर सबको अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे।

  3. 3

    अब हाथ मे हल्का तेल लगाकर मिश्रण से कटलेट का सैप बना लेंगे।

  4. 4

    मैदा को 1 बाउल में डालेंगे। इसमें नमक और थोड़ा पानी मिक्स कर हल्का पतला घोल तैयार कर लेंगे।

  5. 5

    अब गैस पर कड़ाही रखेंगे।तेल डालेंगे।तेल गरम होने पर कटलेट को मैदा के घोल में डुबो कर कॉर्न फ्लेक्स के चूरे में अच्छी से लपेट कर तेल में डालेंगे।

  6. 6

    दोनों तरफ से पलट कर मीडियम आंच पर सभी कटलेट को गुलाबी तल लेंगे।

  7. 7

    आपका गरमा गरम स्वादिस्ट कटलेट तैयार है।इसे आप चटनी ओर सॉस के साथ एन्जॉय करीये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Shah
Sunita Shah @sunita_shah
पर
Ghaziabad(Delhi Ncr)

Similar Recipes