वेज लॉलीपॉप (Veg lollipop recipe in Hindi)

Rajni Shukla
Rajni Shukla @cook_24655055

#subz #सब्ज
मिक्स सब्जी से बनेगए यह वेज लॉलीपॉप टेस्टी और हेल्दी है। बनाने में आसान और मेहमानों और पार्टी में पेश कर सके ऐसा यह एक स्वादिष्ट स्टार्टर है।

वेज लॉलीपॉप (Veg lollipop recipe in Hindi)

#subz #सब्ज
मिक्स सब्जी से बनेगए यह वेज लॉलीपॉप टेस्टी और हेल्दी है। बनाने में आसान और मेहमानों और पार्टी में पेश कर सके ऐसा यह एक स्वादिष्ट स्टार्टर है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनिट
१०-१२ सर्विंग
  1. 1 कपउबले आलू
  2. 1/4 कपपतली कटी पत्तागोभी
  3. 1/4 कपपतली कटी शिमला मिर्च
  4. 1/4 कपपतली कटी लाल शिमला मिर्च
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचचाट मसाला
  8. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला
  9. 2 चम्मचपोहा मिक्सी में पीसा हुए
  10. 1 चम्मच नींबू का रस
  11. भरने की सामग्री
  12. 1/4 कपघिसा पनीर
  13. 1/2 चम्मचनमक
  14. 1/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  15. 1/4 कपघिसी चीज़
  16. कोट करने के लिए
  17. 1/2 कपउबले हुए नूडल्स
  18. 2 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  19. 2 चम्मचपानी
  20. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  21. सर्व करने के लिए
  22. आवश्यकता अनुसारचीज़ डीप
  23. आवश्यकता अनुसारसूप स्टीक

कुकिंग निर्देश

३० मिनिट
  1. 1

    एक बाउल में उबले और मैश करे आलू ले।अब इसमें कटी हुई पत्तागोभी,और कटी हुई शिमला मिर्च डालें।

  2. 2

    इसमें बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालें। इसमें लाल शिमला मिर्च डालें।

  3. 3

    इस मिश्र्ण में लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला और नमक डालें।

  4. 4

    इसमें किचन किंग मसाला और नींबू का रस डालें।

  5. 5

    इसमें पिसा हुआ पोहा डालकर मिक्स करें।

  6. 6

    एक बाउल में पनीर लेकर उसमें नमक और काली मिर्च पाउडर डाल कर मिक्स करे।

  7. 7

    इसमें बीच में पनीर का मिश्रण और घीसी हुई चीज़ रखे।

  8. 8

    इससे अच्छी तरह से बंद करके रोल बनाए।

  9. 9

    अब थोड़ा सा मिश्रण लेकर हाथ पर फैलाए।

  10. 10

    सभी रोल बं जाने पर उबले हुए नूडल्स लेकर रोल पर लपेटे।

  11. 11

    इन्हें २-३ मिनीट तक रखे

  12. 12

    कॉर्न्फ्लोर और पानी को मिलाकर घोल बनाए।

  13. 13

    इस घोल में रोल को डूबो कर अच्छे से कोट करें।

  14. 14

    एक कढ़ाई गरम तेल पे माध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तले।

  15. 15

    तल जाने पर सूप स्टिक्स लगाकर इन्हें लॉलीपॉप का आकार दे।

  16. 16

    चीजी डीप के साथ गरम- गरम वेज लॉलीपॉप का आनंद उठाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rajni Shukla
Rajni Shukla @cook_24655055
पर

Similar Recipes