चॉकलेट ड्राईफ्रूट्स गुजिया (Chocolate dry fruits gujiya recipe in Hindi)

Kiran Solanki
Kiran Solanki @kiran_solanki
Junagadh

#child
आज मैंने मेरे बेटे की पसंद के चॉकलेट ड्राई फ्रूट्स गुजिया बनाए हैं।जो मेरे बेटे को बहुत पसंद है और उसे भी गुजिया बनाना बहुत अच्छी तरह से आता है।

चॉकलेट ड्राईफ्रूट्स गुजिया (Chocolate dry fruits gujiya recipe in Hindi)

#child
आज मैंने मेरे बेटे की पसंद के चॉकलेट ड्राई फ्रूट्स गुजिया बनाए हैं।जो मेरे बेटे को बहुत पसंद है और उसे भी गुजिया बनाना बहुत अच्छी तरह से आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 किड्स
  1. गुजिया का आटा बनाने के लिए...
  2. 2पैकेट मैरीगोल्ड बिस्कुट
  3. 2 टेबल स्पूनकोको पाउडर या डार्क चॉकलेट पाउडर
  4. 200मिली मिल्क
  5. स्टफिंग के लिए.....
  6. 2 चम्मचसूखा नारियल पाउडर
  7. 2 चम्मचसूखे नारियल का छीन
  8. 2 चम्मचड्राई फ्रूट जैसे कि काजू,बादाम,किशमिश
  9. 2 चम्मचपिसी हुई शक्कर
  10. 1 चम्मचचोको चिप्स
  11. 1 चम्मचकलरफुल डेकोरेशन वाली सेव

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम मिक्सी में डालकर मेरी बिस्कुट का चूरा करेंगे।अब चुरा करने के बाद एक बाउल में बिस्कुट का चूरा डालें।अब चॉकलेट पाउडर भी डालें और दोनों को मिक्स करें।

  2. 2

    अब बिस्कुट का चूरा और चॉकलेट पाउडर के अंदर थोड़ा थोड़ा करके मिल्क डालें और गुजिया का आटा गुने।

  3. 3

    अब हम स्टफिंग रेडी करेंगे। तो उसके लिए एक बाउल में नारियल पाउडर, नारियल का छीन, पिसी हुई शक्कर,ड्राईफ्रूट्स, चोको चिप्स सब कुछ डाल कर चम्मच से मिक्स करेंगे। अगर जरूरत पड़े तो एक चम्मच दूध डालें।

  4. 4

    अब हम ने जो आटा गुना है, उसमें से गोला बनाकर रोटी बेल लेंगे और रोटी को गुजिया के स्टेंड में रखकर अंदर स्टफ़िंग कर लेंगे और गुजिया बनाएंगे।

  5. 5

    तो फ्रेंड्स रेडी है हमारे चॉकलेट ड्राई फ्रूट गुजिया। अब सारे गुजिया को एक प्लेट में रखे और कलरफुल सेव एंड ड्राई फ्रूट से सजाकर बच्चों को परोसे।

  6. 6

    चॉकलेट बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद है। इसलिए आज मैंने नॉन फायर गुजिया बनाया है। जो बच्चे लौंग भी आसानी से बना सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kiran Solanki
Kiran Solanki @kiran_solanki
पर
Junagadh
I love cooking very much
और पढ़ें

Similar Recipes