पिज़्ज़ा डोनट डिस्क (pizza donut disc in Hindi)

Varsha Vasantani
Varsha Vasantani @cook_24726074
Bhavnagar

#KK सभी को पिज़्ज़ा खाना बहुत पसंद है इस लॉकडाउन ओर कोरोना वाइरस में बाहर से ना मंगवा के घर पे ही आसानी से ये पिज़्ज़ा डोनट डिस्क बना सकते हैं.ये रेसिपी बच्चो को बहोत पसंद आएगी क्युकी ये बिल्कुल पिज़्ज़ा की तरह है, बटरी ओर चीजी है जो खाने में लाजवाब है जो खाते ही मूड बन जाए.

पिज़्ज़ा डोनट डिस्क (pizza donut disc in Hindi)

#KK सभी को पिज़्ज़ा खाना बहुत पसंद है इस लॉकडाउन ओर कोरोना वाइरस में बाहर से ना मंगवा के घर पे ही आसानी से ये पिज़्ज़ा डोनट डिस्क बना सकते हैं.ये रेसिपी बच्चो को बहोत पसंद आएगी क्युकी ये बिल्कुल पिज़्ज़ा की तरह है, बटरी ओर चीजी है जो खाने में लाजवाब है जो खाते ही मूड बन जाए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 छोटाहरा शिमला मिर्च
  2. 1 छोटालाल शिमला मिर्च
  3. 1 छोटापीला शिमला मिर्च
  4. 1टमाटर
  5. 1प्याज
  6. 1चीज़
  7. 1.5 चम्मचओरेगानो
  8. 1/2 चम्मचचिली फ्लेक्स
  9. 1/4पिस्सी हुई काली मिर्च
  10. 1/3नमक
  11. 1 चम्मचपिज़्ज़ा सॉस
  12. 6पीस ब्रेड
  13. 2 चम्मचस्प्रेड की हुई चीज़
  14. 1 चम्मचमक्खन
  15. 1/2 चम्मचटोमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सब से पहले १ बाउल ले और उसमे कटे हुए तीनों रंग के शिमला मिर्च,प्याज, टमाटर, चीज़, ऑरेगानो,चिली फ्लेक्स, काली मिर्च,नमक और पिज़्ज़ा सॉस डाल के मिक्स करें

  2. 2

    अब सफेद ब्रेड की किनारी कट जाए वैसे उस साइज की कटोरी ले ओर गोल आकार का बने ऐसे बीच में रख के कट कर ले ऐसे ६ ब्रेड को कट कर ले अब उसमे से ३ ब्रेड को ले ओर अब छोटा कोई ढक्कन ले कर उसे ब्रेड के बीच रख के गोल कट कर,ले नीचे चित्र में दिखाया गया है कुछ इस तरह करे

  3. 3

    अब छोटी कटोरी में स्प्रेड की हुई चीज़,मक्खन ओर टोमाटोसॉस डाल के मिक्स करें

  4. 4

    अब कट्टी हुई प्लेन गोल ब्रेड के उपर ये मिक्सरण लगाए और बीच में से कट्टी हुई ब्रेड को इस के उपर रख दे अब इसी पर बिच में गोल है उसमे बड़े बाउल में तैयार किया हुआवेजिटेबल का मिश्रण डालें चित्र में दिखाया गया है कुछ इस तरह करे.

  5. 5

    अब बचा हुआ छोटा ब्रेड का गोल टुकड़ा उसे भी वेस्ट ना करते हुए उस पे भि वहीं दोनों मिश्रण डालेंगे. चित्र में दिखाया है कुछ इस तरह

  6. 6

    अब ब्रेड के डोनट को मक्खन और थोड़ा ओरिगैनो, चिली फ्लेक्स लगा के मिनी इलेक्ट्रिक तंदूर मशीन में २० मिनट तक बॉटम में रखे और पकने दे

  7. 7

    अब हमारा पिज़्ज़ा डोनट डिस्क तैयार है अब एक प्लेट में सर्वे करे

  8. 8

    अब गार्निशिंग के लिए उपर चीज़ डाले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Varsha Vasantani
Varsha Vasantani @cook_24726074
पर
Bhavnagar

Similar Recipes