राजमा चावल (Rajma Chawal recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#child
स्वाद और सेहत से भरपूर राजमा चावल हर बच्चें को पसंद होता हैं. प्रोटीन और पौष्टिकता से युक्त राजमा -चावल अपने आप में एक सम्पूर्ण आहार हैं .यह मूलतः पंजाबी व्यंजन हैं और सादे चावल के साथ अच्छा लगता हैं.

राजमा चावल (Rajma Chawal recipe in Hindi)

#child
स्वाद और सेहत से भरपूर राजमा चावल हर बच्चें को पसंद होता हैं. प्रोटीन और पौष्टिकता से युक्त राजमा -चावल अपने आप में एक सम्पूर्ण आहार हैं .यह मूलतः पंजाबी व्यंजन हैं और सादे चावल के साथ अच्छा लगता हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 40मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपराजमा
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  5. 3-4कली लहसुन
  6. 1तेजपत्ता
  7. 1 टुकड़ादालचीनी
  8. 1बड़ी इलायची
  9. 1 टी स्पूनजीरा
  10. 1चुटकीहींग
  11. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  12. 1 टी स्पूनचना मसाला/ सब्जी मसाला (दोनों में से कोई)
  13. 1/2 टी स्पून गरम मसाला
  14. 1/2 टी स्पूनदेगी लालमिर्च
  15. आवश्यकतानुसार हरी धनिया बारीक कटी हुई
  16. स्वाद के अनुसारनमक
  17. 1/2 टी स्पूनचीनी (ऐच्छिक)
  18. आवश्यकतानुसार कुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

लगभग 40मिनट
  1. 1

    राजमा को अच्छी तरह वॉश कर रातभर के लिए या कम से कम 5-6 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखे.

  2. 2

    राज़मा में बड़ी इलायची,नमक और पानी डालकर 5-6 सीटी लगाएं या 30 मिनट तक उबाल लें.अच्छी प्रकार से उबले राज़मा का टेस्ट स्वभाविक रूप से बहुत अच्छा आता हैं.

  3. 3

    प्याज, टमाटर, अदरक और लहसुन को बारीक काट लें और मिक्सी के जार में डाल दें.साथ में बड़ी इलायची, दालचीनी बारीक पिस लें.पैन में कुकिंग ऑयल को गर्मकर हींग और तेपत्ता को डालें,फिर जीरा डालें.अब पिसा हुआ मसाला डालकर धीमी आंच पर पकाएं.

  4. 4

    जब मिश्रण किनारे से तेल छोड़ने लगे और अच्छी प्रकार पक जाएं तब सभी सूखे मसाले डालकर 1से 2 मिनट तक भूनें.

  5. 5

    अब पैन में राज़मा डालकर अच्छे से मिलाएं और नमक डालें. अब 3 से 4 मिनट तक कवर कर पकाएं.चीनी भी डालें पर चीनी डालना ऑप्शनल हैं यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता हैं. इससे राज़मा का टेस्ट बढ़ जाता हैं.अब हरी धनिया की पत्ती डालें.

  6. 6

    चावल के लिए बासमती चावल को अच्छी तरह वॉश कर 30 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रखें.इसके बाद नार्मल चावल की तरह कुक कर लें.

  7. 7

    राज़मा और चावल बनकर तैयार हैं.

  8. 8

    राज़मा चावल को प्याज़ के छल्लें से सजाएं.

  9. 9

    गरम - गरम बच्चों का मनपसंद राज़मा चावल तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes