ब्रेड चाइनीस रोल (Bread chinese roll recipe in Hindi)

Ayush Ayush
Ayush Ayush @cook_24801811
Surendranagar

#KK ये काफी स्वादिष्ट है
इसके रोलर किए गए ब्रेड की वजह से इसे आसानिसे खाया जा सकता है इसके अंदर डाला गया चीज़ काफी अच्छा स्वाद देता है, इसमें नूडल्स को डाला है, जो जो सबसे ज्यादा प्रभावित है, ये कम तेल में बनाया गया है , जो सेहत के लिए काफी अच्छा है, इसमें टेस्ट का मजा लो, इसका टेस्ट अच्छा है

ब्रेड चाइनीस रोल (Bread chinese roll recipe in Hindi)

#KK ये काफी स्वादिष्ट है
इसके रोलर किए गए ब्रेड की वजह से इसे आसानिसे खाया जा सकता है इसके अंदर डाला गया चीज़ काफी अच्छा स्वाद देता है, इसमें नूडल्स को डाला है, जो जो सबसे ज्यादा प्रभावित है, ये कम तेल में बनाया गया है , जो सेहत के लिए काफी अच्छा है, इसमें टेस्ट का मजा लो, इसका टेस्ट अच्छा है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 से 4 सर्विंग
  1. 4स्लाइस ब्रेड
  2. 2हरी मिर्ची
  3. 2 चम्मच कुकिंग तेल
  4. 1/2 चम्मचअदरक का टुकडा
  5. 2प्याज़
  6. 1/2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  7. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मच मिर्ची पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 पैकेट नूडल्स
  12. आवश्यकता अनुसारसॉस
  13. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया
  14. आवश्यकता अनुसारचीज़
  15. 3 कप पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    ब्रेड चाइनीस रोल बनाने के लिए = नूडल्स को आधा भोइल करले फिर नूडल्स को ठंडे पानी मे रखे = कढ़ाई में थोडा तेल डाले फिर प्याज़ डाले थोड़ा ब्रोवन होनेपर अदरक डाले हरी मिर्च डाले थोडा मिक्स करे फिर हल्दीपाउडर मिर्ची पाउडर धनिया पाउडर गरम मसाला नमक डाले फिर मिक्स करे 3 से4 मिनट भुने ताकि मसाला अच्छे से पक्क जाए और मसाला भुनने से रेसिपी का कलर और टेस्ट बहोत अच्छा आता है, मसाला भून जाए फिर पानी डालें पानी मे उबाल आये फिर आधा भोइल करा हुआ नूडल्स डाले फिर नूडल्स का मसाला ऐड करे पूरी तरह से मिक्स करे

  2. 2

    नूडल्स तैयार होनेपर हरा धनिया डाले = अभी हमे एक बाउल में पानी लेना है ब्रेड को पानी मे अच्छे से भगाना है हाथ की हथेली से ब्रेड का पानी अच्छे से निकल कर ब्रेड के एक साइड पर नूडल्स और चीज़ रखना ह दूसरी साइड वाली ब्रेड को उसपर रोल करना ह अच्छे से सील करना ह

  3. 3

    अब हम इस सील करि हुई ब्रेड रोल को तेल में तवे पर सकेंगे (हम इसको कड़ाई मे तर भी सकते है जिससे ब्रेड रोल क्रंची बनाता है) अभी ब्रेड चाइनीस रोल तैयार है इसे हमसॉस के साथ सर्व कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ayush Ayush
Ayush Ayush @cook_24801811
पर
Surendranagar

Similar Recipes