मंचूरियन ड्राई (Manchurian dry recipe in Hindi)

Anjali dhanwani
Anjali dhanwani @cook_24731812
Bhavnagar

#KK

शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
  1. 1 कपकटी हुई प्याज़
  2. 1 कपकटी हुई शिमला मिर्च
  3. 1 कपकटी हुई गाजर
  4. 1 कपकटी हुई पत्तागोभी
  5. 1/2 कपकॉर्नफ्लोर
  6. 1 कपमैदा
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2 टीस्पूनसोया सॉस
  9. 4 टीस्पूनचिली सॉस
  10. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  11. 2 टीस्पूनअदरक, मिर्च, लहसुन

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    एक बाउल में सब सब्ज़िया ओर कॉर्नफ्लोर व मैदा एड करे उसमे चिली सॉस ओर सोयासोस ओर नमक डाल के ड़ॉ रेडी करे।

  2. 2

    एक कढ़ाई में तेल गरम करे । उसमे डॉ से छोटे गोले बना के तल लें मध्यम आंच पे फ़्राय करे।2 टीस्पून अदरक, मिर्च, लहसुन

  3. 3

    अब एक कढाई थोड़ा तेल ले इसमे अदरक मिर्च लहसुन डाल के सोते करे।

  4. 4

    अब प्याज़, गोभी, शिमला मिर्च डालें फिर चिली सॉस सोयासोस डाले और काली मिर्च डाल के मिक्स कर ले।

  5. 5

    उसमे मंचूरियन के गोले डाल के मिक्स करें । गरमा गरम मंचूरियन सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali dhanwani
Anjali dhanwani @cook_24731812
पर
Bhavnagar

Similar Recipes