ड्राई मंचूरियन (dry manchurian recipe in hindi)

CHANCHAL FATNANI
CHANCHAL FATNANI @cook_22942843

#Feb1 सबको पसंद आने वाली मंचूरियन

ड्राई मंचूरियन (dry manchurian recipe in hindi)

#Feb1 सबको पसंद आने वाली मंचूरियन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

ek ghanta
11 सर्विंग
  1. 1बड़ी कटोरी बारीक कटी कटी हुई पत्ता गोभी
  2. 2शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ
  3. 2 गाजर बारीक कटी हुई
  4. 4 चम्मच मैदा
  5. 4 चम्मच कॉर्न फ्लोर
  6. 1 चम्मच अदरक लहसुन हरी मिर्ची का पेस्ट
  7. 3 चम्मच सोया सॉस
  8. 3-4 चम्मचटोमेटो सॉस
  9. 1 चम्मच चिली सॉस
  10. 1 चम्मचसिरका
  11. आवश्यकतानुसार तलने के लिए तेल
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. 1/2 कटोरी हरा प्याज

कुकिंग निर्देश

ek ghanta
  1. 1

    पत्ता गोभी को बारीक काटकर धोकर एक कपड़े में डालकर पूरा पानी निचोड़ लें उसी में गाजर और आधी शिमला मिर्च डाल दे उसी में अदरक लहसुन आधा लिस्ट आरारोट मैदा नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें एक चम्मच सोया सॉस भी डाल दे

  2. 2

    फिर तेल में डीप फ्राई कर दे गोल गोल होने के बाद निकाल कर

  3. 3

    उसी कढ़ाई में तेल अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट थोड़ी सी बारीक कटी हुई शिमला मिर्च और पत्ता गोभी डालकर थोड़ा सा भी उसी में थोड़ा सा नमक डालें और सोया सॉस चिली सॉस टोमेटो सॉस डालकर मिक्स करें और मंजूरी तली हुई डाल दे ऊपर से हरा प्याज़ सिरका डालें ऊपर है कितनी स्पाइसी बनानी है ज्यादा स्पाइसी खानी है तो थोड़ी सी चिली सॉस ज्यादा डाल दे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
CHANCHAL FATNANI
CHANCHAL FATNANI @cook_22942843
पर

Similar Recipes