ड्राई मंचूरियन(Dry manchurian)

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida
शेयर कीजिए

सामग्री

१०-१५ मिनट
४ लोग
  1. 1 कपपत्ता गोभी कटी हुई
  2. 1शिमला मिर्च कटी हुई
  3. 1प्याज कटा हुआ
  4. 2 चम्मचलहसुन और अदरक कटी हुई
  5. 1गाजर कटी हुई
  6. 3-4 चम्मचबीन्स कटी हुई
  7. 2-3हरी मिर्च कटी हुई
  8. 2-3 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  9. 3-4 चम्मचमैदा
  10. 1-2 चम्मचचिली सॉस
  11. 2-3 चम्मचसोया सॉस
  12. 2-3 चम्मचटोमैटो सॉस
  13. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च
  14. 2-3 चम्मचधनिया पत्ती कटी हुई
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  17. 1 कटोरीबड़े आकार में कटा हुआ
  18. आवश्यकतानुसारशिमला मिर्च,प्याज, पत्ता गोभी।

कुकिंग निर्देश

१०-१५ मिनट
  1. 1

    मंचूरियन बनाने के लिए सबसे ज्यादा सभी सब्जियों को अच्छे से बारीक काट लेना है। आप इसको चॉपर में या चाकू कैसे भी काट सकते है।

  2. 2

    अब एक बाउल में सभी कटी हुई सब्जियां को डाल दे। फिर इसमें १ चम्मच कटी हुई हरी मिर्च, अदरक और लहसुन को डाल कर अच्छे से मिक्स कर दे। बाकी इसकी ग्रेवी के लिए रख देंगे।

  3. 3

    अब इसमें मैदा, और २ चम्मच कॉर्न फलोर को डाल कर इसको अच्छे से मिक्स कर दे। अब इसमें ¼ छोटी चम्मच काली मिर्च, और सभी सॉस को आधा इसमें डाल देंगे बाकी आधा को ग्रेवी के लिए रख देंगे।

  4. 4

    अब सभी को मिक्स करके एक सॉफ्ट डो बना लेंगे।इसमें पानी नहीं डालना है। सभी सब्जी के पानी से ही इसका डो बना जाएगा। अब इसमें नमक को भी डाल कर मिला लेंगे।अब हांथो को तेल से चिकना कर डो से छोटे छोटे मंचूरियन बॉल्स बना कर रख लेंगे।

  5. 5

    अब एक कड़ाही में तेल डाल कर गरम होने दे। फिर इसमें मंचूरियन बॉल्स को डाल कर धीमी आंच पर इसको अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लेंगे।

  6. 6

    जब मंचूरियन गोल्डन ब्राउन हो जाए तब इसको किसी प्लेट में निकाल कर रख ले। अब बाकी डो से ऐसे ही मंचूरियन बॉल्स फ्राई कर रख लेंगे।आप इसको एसे ही खा सकते है । पर मैंने इसको ग्रेवी में डाल कर बनाया है। जिससे इसका स्वाद और बढ़ जाता है।

  7. 7

    अब एक पैन में २-३ चम्मच तेल डाल कर गरम होने दे। फिर इसमें १ चम्मच कटी हुई अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को डाल कर भूनें।फिर इसमें कटे हुए प्याज,शिमला मिर्च और पत्ता गोभी को डाल कर मीडियम फ्लेम पर ३-४ मिनट तक भूनें।

  8. 8

    जब सब्जी हल्का भून है तब इसमें नमक डाल कर मिक्स कर दे। अब इसमें सोया सॉस, चिली सॉस और टोमैटो सॉस को डाल कर अच्छे से मिक्स कर दे।अब एक कटोरी में १ चम्मच कॉर्न फ्लोर को डाल कर इसका एक घोल बना ले।

  9. 9

    अब इस कॉर्न फ्लोर के घोल को सब्जी में डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे। अब इसमें एक उबाल आने दे।फिर इसमें फ्राई किया हुआ मंचूरियन बॉल्स को डाल कर अच्छे से मिक्स कर देंगे।अब इसको २-३ मिनट के लिए पकने देंगे।

  10. 10

    अब मचुरियन में काटे हुए धनिया की पत्ती को ऊपर से डाल कर मिक्स कर दे।इसकी ग्रवी अच्छे से गाढ़ी हो जाए तब गैस बंद कर ले।अब आप मंचूरियन को किसी प्लेट में निकाल कर इसके उपर से कटी हुई धनिया पत्ती को डाल कर इसको सर्व करेंगे।ये बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।आप भी इसको बना कर जरूर खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes