चटपटी कॉर्न (Chatpati corn recipe in Hindi)

Tiwàri Ràshmii
Tiwàri Ràshmii @cook_24389647
Gujarat

#chatori #weekendchef
यह एक बहुत ही आसान व स्वादिष्ट रेसिपी है जों खाने में थोड़ी नमकीन, थोड़ी मीठा तथा थोड़ी खट्टी लगती हैं । इसलिए ये मेरे घर में सबको बहुत पसंद हैं। और बारिश में भुट्टे के बिना मजा कहां आता है।तो चलिए इस रेसिपी का आनंद लेते है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
२लोग
  1. 1 कपकॉर्न
  2. 1प्याज
  3. 1हरी मिर्च
  4. 2-3लहसुन
  5. 1/2नींबू
  6. 1 चम्मचनमक
  7. आवश्यकता अनुसारकरी पत्ते
  8. आवश्यकतानुसारटोमेटो सॉस
  9. आवश्यकता अनुसार शेजवान चटनी

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    पहलेकॉर्न को नमक डालकर उबाले फिर छानकर एक तरफ रख लें।

  2. 2

    अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसमें कटे हुए मिर्च, लहसुन,प्याज व करी पत्ते डालकर २, मिनट तक भूनें।

  3. 3

    उसके बाद उसमें उबले हुएकॉर्न डालकर मिलाएं

  4. 4

    अब उसमें १ स्पून शेजवान चटनी और १स्पून टोमाटोसॉस व १/२ नींबू का रस मिलाकर एक मिनट तक और पकाएं।

  5. 5

    अब आपकी चटपटीकॉर्न खाने के लिए तैयार हैं। इसे गर्मागर्म सर्व करें

  6. 6

    है न कितनी आसान व स्वादिष्ट रेसिपी तो देर किस बात कि बनाएं और सबको खिलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tiwàri Ràshmii
Tiwàri Ràshmii @cook_24389647
पर
Gujarat

Similar Recipes