इमोजी प्लैटर (Emoji platter recipe in Hindi)

Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr

#emoji
इस चैलेंज को सच बताऊं मुझे बहुत ही मज़ा आया करने में क्यूंकि अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का भी मौका मिला और मेरे बच्चे भी खुश हो रहे थे। साथ साथ ही लगे हुए थे। मुझे ये वाला प्लैटर कलरफुल बनाना था और वो भी अपने फेवरेट emojis के साथ तो दोस्तों आप बताएं कैसा लगा मेरे इमोजी प्लैटर आपको।

इमोजी प्लैटर (Emoji platter recipe in Hindi)

#emoji
इस चैलेंज को सच बताऊं मुझे बहुत ही मज़ा आया करने में क्यूंकि अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का भी मौका मिला और मेरे बच्चे भी खुश हो रहे थे। साथ साथ ही लगे हुए थे। मुझे ये वाला प्लैटर कलरफुल बनाना था और वो भी अपने फेवरेट emojis के साथ तो दोस्तों आप बताएं कैसा लगा मेरे इमोजी प्लैटर आपको।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. चेहरा बनाने के लिए (For Emoji faces)
  2. 1बड़ा आलू या मीडियम साइज़ के 2 आलू
  3. 2ब्रेड
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल
  6. उपमा (for emoji)
  7. 1/2 कपसूजी
  8. 1 + 1/2 कप पानी
  9. 1 छोटाप्याज़ बारीक कटा
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 1 टी स्पूनतेल
  12. कलाकंद (for heart)
  13. 1 कपपनीर कद्दूकस किया हुआ
  14. 1/2 कपकंडेंस्ड मिल्क
  15. 2 टेबल स्पूनदूध
  16. आवश्यकता अनुसाररूहअफ़ज़ा और मिक्सड फ्रूट जैम
  17. हार्ट इमोजी और स्नोमैन के लिए
  18. 1 कपनारियल का चूरा
  19. 3/4 कप कंडेंस्ड मिल्क (स्वादानुसार एडजस्ट करें)
  20. आवश्यकता अनुसारबूंदें खाने वाले रंग की (ऑरेंज, पीला और हरा)
  21. इमोजी और नेस्ट के लिए
  22. 2उबले अंडे
  23. 1बड़ा आलू अच्छे से छीलकर धोकर कद्दूकस (कद्दूकस ) किया हुआ
  24. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को कद्दूकस कर लेंगे। ब्रेड को हल्का सा पानी में डिप करेंगें और निचोड़ कर आलू के साथ नमक डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे। अब आलू मिश्रण से छोटे छोटे गोले बना लेंगे और इमोजी का शेप देंगें। तेल गरम करके इन सभी को फ्राई कर लेंगे।

  2. 2

    उपमा बनाने के लिए पैन में तेल गरम करेंगे । प्याज़ हल्का सा फ्राई कर सूजी भी डाल कर फ्राई करेंगे। कलर चेंज नहीं होना चाहिए। अब इसमें पानी डाल कर ढक कर पकाएंगे। इसको कटोरी में गरम गरम डाल कर थोड़ा दबा कर रखेंगे। थोड़ी देर के बाद अन्मोल्ड करेंगे। अब इस पर मैंने 😍 वाला इमोजी बनाया।

  3. 3

    कलाकंद के लिए नॉनस्टिक पैन गरम करें। कंडेंस्ड मिल्क डाल कर वॉर्म करें। फिर पनीर और मिल्क अच्छे से मिलाकर भूनेंगे। जब मिश्रण पैन को छोड़ दे तब उसे ग्रीज़ की हुई थाली में डाल कर जमा लेंगे। अब इस से थोड़ा सा मिश्रण लेंगे और उसे का शेप देंगें। roohafza और मिक्सड फ्रूट जैम वको अच्छे से मिक्स करके कलाकंद के उपर pour kar देंगे। फ्रिजर में सेट होने को रख दें।

  4. 4

    हार्ट इमोजी और स्नो मैन बनाने के लिए नॉन स्टिक पैन में नारियल का चूरा भूनेंगे। कलर चेंज नहीं होना चाहिए। कंडेंस्ड मिल्क मिलाकर मिक्स करें । अब बराबर बराबर मिश्रण अलग बाउल में निकाल लेंगे एक बाउल में ग्रीन, दूसरे में पीला, तीसरे में सैफ्रन कलर की बूंदें डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे। और सफेद वाला मिश्रण ज्यादा रखेंगे। अब हल्का दूध या पानी हाथ में लगा कर इमोजी बना लेंगे।

  5. 5

    अब स्नो मैन की बारी। इसके लिए सफेद वाले मिश्रण से दो बॉल बनाएंगे। एक बड़ा और छोटा। एक बैंबू skewer लेंगे और उसपे छोटा वाला उपर और बड़ा वाला बॉल नीचे रख कर शेप दें। ऊपर वाले बॉल में कालीमिर्च से आंखें बना दें और बटन भी। लाल मिर्च को कैंची से कट कर के नाक बना दें।

  6. 6

    चिक इमोजी के लिए अंडे उबाल लें। अब इसको हल्का उपर नीचे से कट कर के शेप देंगें। नेस्ट के लिए गरम तेल में कद्दूकसआलू को गोल्डन ब्राउन फ्राई कर लें।

  7. 7

    अब इन सभी को एक प्लेट में अरेंज करें। डेकोरेट करें और सर्व करें खुद को या अपने बच्चों को। मेरे यहां तो pics लेते हीं ये प्लेट से गायब हो गए

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Srivastava
Madhvi Srivastava @madhvi_sr
पर

Similar Recipes