ब्रेड के कटलेट्स (Bread ke cutlets recipe in Hindi)

Kavita Pardasani
Kavita Pardasani @cook_21116535
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4उबले हुए आलू
  2. 6ताजा सफेद ब्रेड की स्लाइस
  3. 2मीडियम साइज के प्याज
  4. 1हरी मिर्च
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. स्वाद के अनुसार लाल मिर्च पाउडर
  7. 2 चुटकीकाला नमक
  8. 1/4 छोटा चम्मचभुना जीरा पाउडर
  9. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला
  10. 2 चुटकीसूखा पुदीना पाउडर
  11. आवश्यकतानुसार हरी धनिया पत्ती
  12. 1 कपपानी
  13. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उबले हुए आलू को छीलकर मैश कर लें अब इसके अंदर प्याज़ को बारीक काट कर डाल दे और हरी मिर्च को भी बारीक काटकर डाल दें और नमक लाल मिर्च गरम मसाला भुना जीरा पाउडर पुदीना पाउडर काला नमक और हरा धनिया पत्ती डालकर आलू का मसाला बना कर रख ले

  2. 2

    ब्रेड के चारों किनारे काट लें और एक प्लेट में एक कप पानी डालकर रख ले

  3. 3

    एक ब्रेड का स्लाइस ले और उसे प्लेट में रखे हुए पानी में दोनों तरफ से हल्का सा भिगोए और ब्रेड को दोनों हाथों के बीच में रखकर हल्का सा दबाकर उसका पानी निचोड़े अब इस ब्रेड के बीचो बीच में थोड़ा सा आलू का मसाला रखें

  4. 4

    और उसे हाथों से हल्का-हल्का दबाते हुए चित्र अनुसार शेप बना ले इसी तरह से सारे कटलेट बना कर रख ले अब कड़ाही में तेल गर्म करें

  5. 5

    अब गरम तेल में एक-एक करके कटलेट डाले और मीडियम फ्लेम पर गोल्डन ब्राउन होने तक तल ले इन कटलेट्स को सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Pardasani
Kavita Pardasani @cook_21116535
पर

Similar Recipes