रवा इडली (Rava Idli recipe in Hindi)

काजल
काजल @cook_24723422

#PJ

शेयर कीजिए

सामग्री

30  मिनट
दो लोग
  1. 2 कपरवा
  2. 1 टीस्पूनउड़द दाल
  3. 1/2 टीस्पून राई
  4. थोडे कड़ी पत्ते
  5. 2 टेबलस्पूनतेल
  6. 8-10काजू के टुकड़े
  7. 2 कपदही
  8. 1/2 टीस्पूनइडली सोडा
  9. 1/2 कपनारियल कटा हुआ
  10. 1/2 कपफूटाना
  11. 5-6हरी मिर्च
  12. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  13. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30  मिनट
  1. 1

    कढ़ाई में तेल गर्म कीजिए। उसमें रही डालिए फिर उड़द दाल डालिए। अब इसमें काजू डाल कर थोड़ा सुनहरा होने तक फ्राई करें अब इसमें रवा डालकर थोड़ा सा सीखिए अब इसको ठंडा होने के लिए थोड़ी देर छोड़े।

  2. 2

    नारियल की चटनी बनाने के लिए एक मिक्सर जार में नारियल फुटाना हरी मिर्च
    नमक और हरा धनिया दाल के पीस लीजिए।

  3. 3

    अब दही में हवा डाल कर अच्छे से मिक्स कीजिए इडली बैटर के जैसे अब इसमें नमक और इडली सोडा डालकर अच्छे से मिलाइए ऑफिस में थोड़ा सा हरा धनिया डालिए और
    10 मिनट के लिए इडली को स्टीम कीजि इडली तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
काजल
काजल @cook_24723422
पर

Similar Recipes