रवा इडली और उत्तपम (rava idli aur uttapam recipe in Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
  1. रवा इडली बनाने की सामग्री
  2. 2 कपरवा
  3. 1 कपदही
  4. 1ईनो का पैकेट
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. रवा उत्तपम बनाने की सामग्री
  7. 2 कपरवा
  8. 2 कपदही
  9. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  10. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  11. आवश्यकतानुसारथोड़े हरा धनिया
  12. 1/2 चम्मचमीठी सोडा
  13. स्वादानुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसारतेल

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    रवा इडली बनाने के लिए- रवा में दही, मिला के पानी के साथ भिगो के २ घंटे के लिए रख दें, फिर ईनो डालकर तुरंत इडली तैयार कर लेे।

  2. 2

    रवा उत्तपम बनाने के लिए- रवा में दही ओर नमक डालकर गाढ़ा घोल कर 10 मिनिट ढक कर रख दे।

  3. 3

    जब तक सभी सब्जियों को काटकर तेयार कर ले।(लंबा या बारीक अपने पसंद के अनुसार काटे)। ओर भी अपनी पसंद की सब्जियां डाली जा सकती है।

  4. 4

    अब रवा के घोल में खाने का सोडा ओर थोड़ा गरम पानी डालकर अच्छे से मिलाकर ढीला कर ले।अब कटी हुई सब्जियों प्याज, टमाटर, हरा धनिया, नमक, लाल मिर्च इसमें डाल दे।

  5. 5

    अब तवा गरम करके थोड़ा सा तेल डाले।अब तेयार घोल में से 2 चम्मच घोल डाले और अच्छे से फैलाएं, और ढककर 2-3 मिनिट पकने दे।फिर पलटकर2 मिनिट ओर सेंक लेे।

  6. 6

    तेयार है हमारे हेल्थी ओर टेस्टी रवा इडली और रवा उत्तपम, इसे नारियल की चटनी यहां सांबर के साथ खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes