सात्विक पनीर की सब्जी (Satvik paneer ki sabzi recipe in hindi)

Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264

सात्विक पनीर की सब्जी (Satvik paneer ki sabzi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामताजा पनीर
  2. 1 कपटमाटर की प्यूरी
  3. 2 चम्मचताजा क्रीम
  4. 2 बड़े चम्मचघी
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मचनमक
  10. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  11. 1/2 चम्मच गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पनीर को एक इंच के टुकड़ों मैं काट ले

  2. 2

    कढ़ाही मैं घी गरम करें।जीरा डालकर तड़काएं।

  3. 3

    अब टमाटर की प्यूरी डाले फिर सारे मसाले डाले।

  4. 4

    ओर प्यूरी को पकने दे। जब किनारों पर घी आने लगे तो इसमें एक कप पानी डालें। मैने घर पर पनीर बनाया था ।तो पनीर को बनाने में बाद जो पानी बच जाता है वो डाला है ।अगर पनीर घर पर बनाये तो उस पानी का ही इस्तेमाल करें।

  5. 5

    अब ग्रेवी को पकने दे ।फिर इसमें पनीर के टुकड़े डाले

  6. 6

    2 मिंनट पकाये ओर फिर एक चम्मच करें डाल कर मिक्स करें।कसूरी मेथी ओर गर्म मसाला डालकर मिक्स करें। बस हमारा सात्विक पनीर की सब्जी बनकर तैयार है।बोल मैं निकाले।

  7. 7

    ओर एक चम्मच क्रीम ऊपर से डालकर गरमा गरम सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264
पर

Similar Recipes