कोको इमोजी केक (Cocoa emoji cake recipe in Hindi)

Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
सासाराम बिहार

#emoji
केक चाहे जैसा भी हो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट था मेरे बच्चों को बहुत पसंद आया ।

कोको इमोजी केक (Cocoa emoji cake recipe in Hindi)

#emoji
केक चाहे जैसा भी हो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट था मेरे बच्चों को बहुत पसंद आया ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
  1. 1 कपमैदा
  2. 6 चम्मचचीनी पाउडर
  3. 3 चम्मचकोको पाउडर
  4. 1/2 चम्मचमीठा सोडा
  5. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1/3 कपदही
  7. 1/2 कपदूध
  8. 3 चम्मचतेल या बटर

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कप मैदे को एक बाउल में डालें फिर तीन चम्मच कोको पाउडर डालें बेकिंग पाउडर मीठा सोडा दही तेल चीनी पाउडर थोडा थोडा दूध डालकर गाढ़ा घोल बनाएं।

  2. 2

    घोल बनाने के बाद केक टिन या अल्मुनियम के कटोरी में तेल लगा कर उसके अंदर घोल डाल कर तैयार कर ले।

  3. 3

    उसके बाद गैस पर कुकर में नमक डालकर फूल आज पर हिट होने के लिए चढ़ा दें उसके बाद कटोरी में घोल डाले हुए कुकर में डालकर ऊपर से सिटी निकालकर ढक्कन लगा दें। शुरु आत में धीमी आज पर बनाए उसके बाद फुल आंच कर दें 20 से 25 मिनट बाद एक बार चेक कर लें केक पकाका है या नहीं चाकू की नोक डाल कर चेक कर ले।

  4. 4

    केक बनने के बाद ठंडा हो जाए तब चाकू से किनारे को छुरा कर प्लेट में उलट दें ऊपर वाला भाग चाकू से काट कर हटा दे।

  5. 5

    उसके बाद कोई भी क्रीम केक के ऊपर सजाकर इमोजी बनाकर या अपने से किसी तरह स्टाइल में बनाकर सर्व करें।

  6. 6

    मैंने अपने तरीके से इसको सजाया है मेरे पास क्रीम अलेवल नहीं था इसलिए मैंने चॉकलेट को पिघलाकर लेप किया है और चॉकलेटी बिस्कुट से मैंने इमोजी बनाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Bimla mehta
Bimla mehta @cook_20257491
पर
सासाराम बिहार

Similar Recipes