क्रिस्पी व्हेजी ट्रायंगल (Crispy veggie triangle recipe in Hindi)

Sheela Hindocha
Sheela Hindocha @cook_25141514

आजकल बच्चे सब्जियां खाना पसंद नहीं करते तो उनके लिए है यहां हेल्दी डिश जो बड़ों को और बच्चों को पसंद आती है और डिनर तथा नाश्ते में चलती है #MG #sawan

क्रिस्पी व्हेजी ट्रायंगल (Crispy veggie triangle recipe in Hindi)

आजकल बच्चे सब्जियां खाना पसंद नहीं करते तो उनके लिए है यहां हेल्दी डिश जो बड़ों को और बच्चों को पसंद आती है और डिनर तथा नाश्ते में चलती है #MG #sawan

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 1 कपमकई
  2. 1 कपमटर
  3. 1शिमला मिर्च
  4. 1गाजर
  5. 1/4 कपपालक
  6. 1/4 कपमेथी
  7. आवश्यकता अनुसारधनिया
  8. 3-4 कटोरीजो भी सब्जियां अपने घर पर हो सभी मिलाकर
  9. 1नींबू
  10. 1 छोटी कटोरी बेसन
  11. 1 कटोरीज्वारी आटा
  12. 1 कटोरीगेहूं आटा
  13. स्वादानुसारनमक
  14. छौंक के लिए
  15. 1 टेबलस्पूनजीरा
  16. 1 टेबलस्पूनराई
  17. 1 टेबलस्पूनधनिया
  18. 1 टेबलस्पूनतिल
  19. 100 मिली तेल
  20. 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  21. 2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  22. 2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  23. आवश्यकता अनुसारचीज़ ऑप्शनल

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जियों को धोकर बारीक काट लें

  2. 2

    फिर उसमें सभी आटा और हल्दी मिर्च धनिया नमक और नींबू मिला दे

  3. 3

    बाद में उसे कड़ा गुंथ ले और उसके चार भाग कर ले उसके बाद कढ़ाई में तेल डालकर छौन्का लगाकर एक गोला लेकर उसमें थाप दीजिए उसमें छोटे-छोटे छेद बनाकर तेल डालिए

  4. 4

    7:08 मिनट के लिए उसे धीमी आंच पर ढककर पकने दें

  5. 5

    वह एकदम क्रिस्पी बन जाएगा फिर उसमें चीज़ डाल दीजिए

  6. 6

    तैयार है आपका क्रिस्पी व्हेजी ट्रायंगल इसे दही के रायते के साथ या सॉस और किसी भी चटनी के साथ सर्व करे

  7. 7

    इसे हम बिना तेल के नॉन स्टिक पैन में भी बना सकते हैं जिससे यहां लो कैलरी डिश बन जाएगी बटर या घी में भी बना सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sheela Hindocha
Sheela Hindocha @cook_25141514
पर

Similar Recipes