मैगी मेक्रोनी (Maggi Macaroni recipe in hindi)

Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
Jodhpur ( Rajasthan )

#rain
फटाफट बनने वाली रेसिपी जो गरम गरम खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है ।

मैगी मेक्रोनी (Maggi Macaroni recipe in hindi)

#rain
फटाफट बनने वाली रेसिपी जो गरम गरम खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
2 लोग
  1. 1 कपमेक्रोनी
  2. 1 कपमैंगी
  3. 1प्याज बारीक कटी हुई
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 छोटा चम्मचमैकरॉनी मसाला
  6. 1 पैकेट मैगी मसाला
  7. 1 छोटा चम्मच लाल मिर्ची पाउडर
  8. 1/2नींबू का रस
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 छोटा चम्मच जीरा
  11. 2 चम्मच तेल
  12. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मेक्रोनी को एक उबाल आने तक उबाल कर पानी निकाल कर रख दें।

  2. 2

    तेल गरम करें और उसमें जीरा प्याज़ और हरी मिर्ची डालकर भूनें । फिर उसमें उबली हुई मैकरॉनी डालें और लाल मिर्ची पाउडर और स्वादानुसार नमक मिलाकर 5 मिनट पकने दें ।

  3. 3

    अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर उबाल आने दें। उबलने पर मैगी और मैगी मसाला और नींबू का रस मिलाएं । तैयार है स्वादिष्ट मैगी मैकरॉनी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indu Mathur
Indu Mathur @indukirasoi67
पर
Jodhpur ( Rajasthan )
cooking is my "Stress Buster "😊
और पढ़ें

Similar Recipes