काॅर्न चाट (Corn chaat recipe in Hindi)

Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart

#rain
अभी बारिश के मौसम में भुट्टे बहुत आ रहे हैं। यह स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत स्वास्थ्यवर्धक माना गया है।इसकी आलू के साथ में चाट भी बहुत स्वादिष्ट बनती है जिसमें मैंने अपने हिसाब से सब्जियां और मसाले मिक्स किए हैं।

काॅर्न चाट (Corn chaat recipe in Hindi)

#rain
अभी बारिश के मौसम में भुट्टे बहुत आ रहे हैं। यह स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत स्वास्थ्यवर्धक माना गया है।इसकी आलू के साथ में चाट भी बहुत स्वादिष्ट बनती है जिसमें मैंने अपने हिसाब से सब्जियां और मसाले मिक्स किए हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10-15 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीमकई के दाने
  2. 1-2मध्यम आकार के आलू
  3. 2-3हरी मिर्च
  4. 2मध्यम आकार के प्याज
  5. 1 टमाटर
  6. 1शिमला मिर्च
  7. 3/4 चम्मचनमक
  8. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  9. 1 चम्मचतेल
  10. 1 चम्मचजीरा
  11. 1/4 चम्मचहल्दी
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. आवश्यकता अनुसारनींबू की स्लाइसेज और प्याज़ के लच्छे गार्निश के लिए
  14. 2-3 चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

10-15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले भुट्टे में से दाने अलग करके धो लीजिए और एक पैन में पानी और थोड़ा सा नमक डालकर 5 से 7 मिनट तक उबाल लीजिए

  2. 2

    आलू छीलकर क्यूब साइज में काट कर धो लीजिए। प्याज, शिमला मिर्च,हरी मिर्च, टमाटर को बारीक काट लीजिए।

  3. 3

    एक पैन में तेल डालकर गर्म कीजिए और जीरा डालकर तड़काएं।अब इसमें आलू डालकर थोड़ा सा नमक और हल्दी डालकर मध्यम आंच पर ढककर 5 से 7 मिनट तक नरम होने तक पकाएं।आलू जब नरम हो जाए, तब इसमें उबले हुए मकई के दाने, टमाटर,शिमला मिर्च,मिर्च, प्याज डाल कर दो से 3 मिनट तक भूनिए। स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला पाउडर, डालकर अच्छे से मिक्स कीजिए।

  4. 4

    गैस बंद करके इसमें हरा धनिया और नींबू का आधा चम्मच रस डालकर मिक्स करें। सर्विंग प्लेट में रखकर प्याज़ के लच्छे और नींबू की स्लाइसेज से गार्निश कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Indra Sen
Indra Sen @Indras_Cookart
पर

Similar Recipes