आटे का हलवा (aate ka halwa recipe in Hindi)

दिशानी रॉय
दिशानी रॉय @cook_24363411
बिहार
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीआटा
  2. 1 कटोरीचीनी
  3. 1 कटोरीघी
  4. 2 कटोरीपानी
  5. 3-4इलाइची
  6. 4-5बादाम
  7. 7-9काजू
  8. 2 चम्मचकिशमिश

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक सस्पेन ले अब उसमें 1कटोरी चीनी और 2कटोरी पानी डाल कर गैस जलाए और उसे 1उबाल आने दे फिर गैस बंद कर दे/अब कढ़ाई गरम कर उसमें 1कटोरी आटा डाल कर 2-4मिनट तक धीमी आंच में आटे को भुने /फिर उसे निकाल कर चलनी से चाल ले/अब फिर से कढ़ाई गरम कर आधा कटोरी घी डाले और काजू, किशमिश, और बादाम को भून कर रखे/

  2. 2

    अब उसी कढ़ाई में सूखा भुना हुआ आटा डाले और 3मिनट तक भुने

  3. 3

    अब उसमें चीनी वाला पानी डाल कर चलाते रहिये थोड़ी देर के लिए भी नहीं छोरनी है फिर बची हुई आधी कटोरी घी डाल दीजिये और 2मिनट तक पकाए फिर उसमेंइलायची कूच कर डाले बादाम और काजू भी काट कर डाले और गरमा गरम सर्व करें आटे से बना हलवा तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
दिशानी रॉय
पर
बिहार
मुझे खाना बनाना बोहोत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes