पिज़्ज़ा (Pizza recipe in Hindi)

Varnika Jain
Varnika Jain @cook_25666228
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनीट
2 लोग
  1. 2पिज़्ज़ा बेस
  2. 1 1/2 कपपिज़्ज़ा सॉस
  3. 1 चम्मचचिल्ली फ्लेक्स
  4. 1 चम्मचऑरेगैनो
  5. 150 ग्राममोजेरेला चीज़(घिसा हुआ)
  6. 1/2 चम्मचनमक
  7. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  8. 1 चुटकीपिसी हुई काली मिर्च
  9. टॉपिंग्स के लिए सामग्री
  10. 100 ग्रामकटे टमाटर
  11. 100 ग्रामकटे प्याज
  12. 50 ग्रामकटी शिमला मिर्च
  13. 2कटी हुई हरी मिर्च
  14. 2 चम्मचस्वीट कॉर्न

कुकिंग निर्देश

30 मिनीट
  1. 1

    माइक्रो ओवन को 250 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करे।

  2. 2

    एक कटोरे में सभी सब्जियों और मसाले मिलाएं इन सब्जियों को 2 से 3 मिनट तक गैस पर पकाएं

  3. 3

    अब पिज़्ज़ा बेस पर पिज़्ज़ा सॉस लगाकर कद्दूकस किया हुआ मोजरेला चीज़ डालें फिर हम कटी हुई सारी सब्जियों को डालेंगे फिर हम वापस पर मोजरेला चीज़ डालेंगे

  4. 4

    अब हम इसे माइक्रोवन मैं 10 से 12 मिनट तक बैक करेंगे

  5. 5

    12 मिनट बाद पिज़्ज़ा बाहर निकालेंगे अब हम इस पर चिली फ्लेक्सऔर ऑरेगैनो डालेंगे हमारा पिज़्ज़ा तैयार है

  6. 6

    अब हम इसकी स्लाइस काटकर सॉस के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Varnika Jain
Varnika Jain @cook_25666228
पर

Similar Recipes