चोराफली (chorafali recipe in Hindi)

SMRITI SHRIVASTAVA
SMRITI SHRIVASTAVA @cook_25009091
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1/2 कटोरीउदड़ दाल का आटा
  3. स्वादानुसारनमक
  4. आवश्यकतानुसारतेल मोयन व तलने के लिए
  5. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  6. मसाले के लिए
  7. 1/2 छोटी चम्मचकाला नमक
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचअजवाइन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन को एक बड़े बाउल में लेते है,उड़द की दाल आटा,2चम्मच तेल,नमक डालकर मिला लेते हैं।

  2. 2

    थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा लगा लेते है।आटे को 1घन्टे के लिये रख देते है।आटा फूलकर सेट हो जायेगा।

  3. 3

    एक घन्टे के बाद आटे को 7से 8मिनट तक अच्छे से मसलकर मुलायम गुथ लेते है।

  4. 4

    आटे की लोईया बना लेते हैं।लोई को चपटा करके चकले पर रखकर पतला बेलकर तैयार कर लेते हैं।

  5. 5

    अब पूरी को लंबी पट्टियो मे काट लेते हैं।सभी को इसी तरह बना लेते है।

  6. 6

    कड़ाही में तेल डालकर गरम करना है,मध्यम आँच पर चोराफली दोनो तरफ से तल लेते हैं।तेल से निकालकर प्लेट में रखते है।

  7. 7

    चोराफली मसाला के लिये काला नमक,लाल मिर्च पाउडर,अजवाइन पाउडर सभी को मिलाकर बना लेते है।

  8. 8

    चोराफली मे मसाला छिड़क कर परोसते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
SMRITI SHRIVASTAVA
SMRITI SHRIVASTAVA @cook_25009091
पर

Similar Recipes