समोसा पेटीज़ (samosa pattice recipe in Hindi)

Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932

#sep
#aloo
बारीश का मौसम हो या कोई पार्टी या शाम की चाय समोसा एवरग्रीन व सबका फेवरेट रहता है। आज मैं आपके साथ समोसे की रेसिपी शेयर कर रही हूँ जिसमें हमें आटा गुथने की आवशयकता नहीं और समौसे बनेगें एकदम स्वादिष्ट व क्रिस्पी।

समोसा पेटीज़ (samosa pattice recipe in Hindi)

#sep
#aloo
बारीश का मौसम हो या कोई पार्टी या शाम की चाय समोसा एवरग्रीन व सबका फेवरेट रहता है। आज मैं आपके साथ समोसे की रेसिपी शेयर कर रही हूँ जिसमें हमें आटा गुथने की आवशयकता नहीं और समौसे बनेगें एकदम स्वादिष्ट व क्रिस्पी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 30-35 मिनट
3-5 लोग
  1. 4-5मध्यम आकार के आलू
  2. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  3. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 10-12काजू के टुकडे
  5. 2 कपमैदा
  6. 2-3 चम्मचरिफाइडं ऑयल
  7. कुछकिशमिश (आपशनल)
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. स्वाद अनुसारलाल मिर्ची
  11. स्वादनुसारनमक
  12. 1/2 चम्मचअमचूर
  13. 1/2 छोटी चम्मचराई
  14. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  16. 1/2 चम्मचअजवाइन

कुकिंग निर्देश

लगभग 30-35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले स्टफिग बनाएं। पहले तेल में राई व जीरा डालें।फिर प्याज़ व हरी मिर्च डालें व भुनें जब प्याज़ भुन जाए तो उसमें सुखे मसाले डालें व काजू डालें व स्टफिगं को ठंडा होने के लिए रख दें।

  2. 2

    अब बाउल में मैदा लें अब मैदा में थोडा सा नमक व अजवाईन डालें व पानी डालकर घोल तैयार कर लें।घोल न ज़यादा गाढा हो और न ही बहुत पतला। बस इतना कि आसानी से फैल सके।अब घोल में अईल डालें व अच्छे से मिक्स करें।अब नानस्टिक तवे पर एक करछी बैटर को डालकर फैलाएं व एक साईड से हल्का सा पकने पर साइड पलट दें।

  3. 3

    ईसी प्रकार सारी शीट्स तैयार कर लें।अब 2-3 टेबल स्पून मैदा लेकर गाढा पेस्ट तैयार कर लें।अब शीट को चाकू की सहायता से बराबर भागों में बाटं लें। अब पहले शीट की एक साईड फोल्ड करें व दूसरी साईड मैदा का पेस्ट भरें व फोल्ड करके चिपका दें। अब आलू की स्टफिगं को भरें व मैदा के पेस्ट से चिपका कर सारी समोसा पेटीज़ तैयार कर लें।

  4. 4

    अब सारे समोसा पेटीज़ को फराई कर लें। व गरमीगर्म हरी चटनी या टमैटोकैचप के साथ सर्व करें।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ritu Chauhan
Ritu Chauhan @cook_23358932
पर

Similar Recipes