कश्मीरी फिरनी (Kashmiri Phirni Recipe In Hindi)

Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308

#Ebook2020
#state8
फिरनी एक भारतीय चावल की खीर की तरह होती है, जिसमें पिसा हुआ चावल,रवा,दूध और ढेर सारे मेवे डाले जाते हैं। यह क्‍लासिक रेसिपी है। कश्‍मीरी व्‍यंजन काफी स्‍वादिष्‍ट होता है और अगर बात करें फिरनी की तो इसका तो कोई जवाब ही नहीं है। अगर घर पर कई सारे मेहमान एक साथ आ रहे हों तो कश्‍मीरी फिरनी बनाना बिल्‍कुल भी ना भूलें। यह गाढ़ी फिरनी हर किसी को पसंद आएगी।

कश्मीरी फिरनी (Kashmiri Phirni Recipe In Hindi)

#Ebook2020
#state8
फिरनी एक भारतीय चावल की खीर की तरह होती है, जिसमें पिसा हुआ चावल,रवा,दूध और ढेर सारे मेवे डाले जाते हैं। यह क्‍लासिक रेसिपी है। कश्‍मीरी व्‍यंजन काफी स्‍वादिष्‍ट होता है और अगर बात करें फिरनी की तो इसका तो कोई जवाब ही नहीं है। अगर घर पर कई सारे मेहमान एक साथ आ रहे हों तो कश्‍मीरी फिरनी बनाना बिल्‍कुल भी ना भूलें। यह गाढ़ी फिरनी हर किसी को पसंद आएगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 मिलीदूध
  2. 10 ग्रामपिस्ता (कटा हुआ)
  3. 1 चम्मचहरी इलायची पाउडर
  4. 1/2 बड़ा चम्मचसूजी
  5. 1/2 बडा चम्मचचावल
  6. 10 ग्रामबादाम
  7. 10-12 गुच्छेकेसर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले चावल को 30 मिनट के लिए पानी में भिगोएँ। चावल को बारीक पेस्ट में थोड़ा पानी मिलाकर पीस लें। इसे एक तरफ रख दें।

  2. 2

    दूध 5 मिनट के लिए उबालें।चावल के पेस्ट और सूजी को थोड़े गर्म दूध में घोलें और इसे दूध में मिलाएं। ध्यान रखें कि कोई गांठ न बने।धीमी आंच पर लगातार चलायें।

  3. 3

    दूध को गाढ़ा होने तक 10-15 मिनट तक पकाएं।केसर को थोड़े गर्म दूध में भिगोएँ और दूध के मिश्रण में मिलाएँ। ऊपर से इलायची पाउडर डालॆं।

  4. 4

    अब फिरनी को एक बाउल मे निकाल कर बादाम और पिस्ता के साथ गार्निश करें।
    कश्मीरी फिरनी तैयार है।ठंडा होने पर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nishi Bhargava
Nishi Bhargava @cook_22393308
पर

Similar Recipes