फिरनी (Phirni recipe in Hindi)

शशि केसरी
शशि केसरी @Cook30796267
U.P

#ebook2020
#state8 पारंपरिक चावल कि फिरनी

शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
4 सर्विंग
  1. 15 ग्रामचावल
  2. 1/2 लीटरदूध
  3. 1/2 चम्मचहरी इलायची पाउडर
  4. 4बादाम
  5. 4पीस्ता
  6. 10 ग्रामकिशमिश

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    चावल को धोकर पानी में भिगोकर रख एक घंटा तक

  2. 2

    अच्छी तरह से फुल जाने पर पीस लें बारीक

  3. 3

    दूध को उबालें,

  4. 4

    दूध उबालने पर इसमें पीसा चावल कलछी चलाते हुए डाले पकने के लिए

  5. 5

    करीब 20मिनट तक चलाते हुए पकाएं

  6. 6

    फिर इसमें चीनी डालकर थोड़ी और पका दे, गैस को बंद करे 1/3इलाईची पाउडर डालकर मिला लें

  7. 7

    गर्म गर्म ही कटोरीयो में डाल दें सेट होने के लिए,उपर सेइलायची पाउडर बुरक दे

  8. 8

    किशमिश, बादाम,पीसता वगैरह डाले

  9. 9

    फिर फ्रीज में रख कर ठंडा कर खाएं किसी भी समय

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
शशि केसरी
पर
U.P

Similar Recipes