सूजी डोसा ओर नारियल की चटनी (Semolina Dosa And Coconut Chutney Recipe In Hindi)

Neeta
Neeta @cook_20492738
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 लोग
  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1/4 कटोरीगेहूं का आटा
  3. 1/2 कटोरीदही
  4. 2याप्ज
  5. 1शिमला मिर्च
  6. 1 चमचलहसुन अदरक की पेस्ट
  7. 1 चीज़
  8. 1 लाल मिर्च
  9. आवश्यकतानुसार चाट मसाला
  10. आवश्यकतानुसार नमक
  11. आवश्यकतानुसार पानी
  12. यटनी के लिये
  13. 1 हरी मिर्यी
  14. 1नारियल
  15. 15-20चने
  16. 1/2 चम्मच राई
  17. 1 चुटकी हिगं
  18. 5-6कडी पत्ते
  19. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सूजी को मिकसी मे डाल कर पिस ले फिर उसमे गेहूं का आटा ओर दही डाल कर फिर से पिसेगे जब ये महीन हो जाये तो उसे कटोरे मे डाल देगे ओर 15मिनट के लिये ढक कर रख दे।

  2. 2

    याप्ज ओर शिमला मिर्च को बारीक काट ले अब कडाई मे तेल डाल देगे फिर लहसुन अदरक की पेस्ट डाल देगे ओर फिर उसमे याप्ज ओर शिमला मिच डाल देगे गैस की लैा मिडियम रखेगे अब लाल मिर्ची नमक चाट मसाला डाल देगे ओर3-4मिनट के लिय मसाले को शेक लेगे अब गेस बंद कर दे।

  3. 3

    चटनी बनाने के लिय नारियल को छोटा काट लेगे ओर इसे मिक्सी जार मे डाल देगे ओर हरी मिर्ची चने भी डाल देगे ओर पिस लेगे अब इसे कटोरी मे डाल देगे अब कडाई मे एक यम्मय तेल डाल देगे ओर उसमे राईहींग कडी पत्ता डाल कर वगार कर देगे।

  4. 4

    3अब सूजी के घोल मे ईनो ओर नमक डाल कर अच्छी तरह से मिक्स कर लेगे ओर अब डाेसे के तवे पर घोल को डाल कर डोसा बनाये फिर उसके ऊपर पहले से तैयार मसाले को डाल देगे ओर ऊपर से चीज़ डाल देगे बस डोसा तैयार अब इसे नारियल की चटनी के साथ खाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta
Neeta @cook_20492738
पर

Similar Recipes