प्लेन दोसा और नारियल चटनी(plain dosa and naariyal chutney)

Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपदोसा मिश्रण (रेडीमेड)
  2. 1 टी स्पूननमक
  3. 3 टेबल स्पूनतेल
  4. चटनी की सामग्री:
  5. कच्चा नारियल
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  8. 5 टेबल स्पूनदही
  9. 2 टेबल स्पूनचने की दाल भूनी हुई
  10. नमक स्वादानुसार,4 कड़ी पत्ता
  11. 1/4 टी स्पूनराई

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले नारियल को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें।हरी मिर्च,अदरक,कड़ी पत्ता सभी को मिक्सी में पीस लें।

  2. 2

    भूनी हुई चने की दाल,दही और नमक डालकर पीस लें।राई से तड़का लगा लें।

  3. 3

    अब दोसा के मिश्रण में नमक डालकर घोल तैयार कर लें।तवे को तेल लगाकर ग्रीज कर लें।इस पर बड़े स्पून से दोसा के मिश्रण को फैलाएं।

  4. 4

    तवा पर तेल लगाकर दोसा को क्रिस्पी सेंक लें।अब चटनी के साथ क्रिस्पी दोसा सेंक कर आनंद लें।

  5. 5

    सांबर और नारियल चटनी के साथ क्रिस्पी दोसा का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Dwivedi
Mamta Dwivedi @mamta_7971
पर
Lucknow

Similar Recipes