कारा चटनी (Kaara chutney)

Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
hanumangarh,Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

15 min
4 सर्विंग
  1. 1/2 कपचना दाल
  2. 1 चम्मचउड़द की दाल
  3. 2 चम्मचतेल
  4. 5सूखी कश्मीरी लाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मचइमली का पल्प
  6. 4कालीमिर्च
  7. 3लहसुन की कलियां
  8. 1 टुकड़ाअदरक
  9. 1/4 चम्मचमिर्च पाउडर
  10. नमक स्वादानुसार
  11. राई तड़का लगाने के लिए

कुकिंग निर्देश

15 min
  1. 1

    एक नॉन-स्टिक पैन में तेल गरम करें, उसमें चना दाल और उड़द दाल डालें और मध्यम आँच पर 2 से 3 मिनट या जब तक वे हल्के भूरे रंग में बदल जाएं तब तक भून लें।

  2. 2

    लाल मिर्च डालें और 2 मिनट के लिए मध्यम आंच पर भून लें। अड़कर,लहसुन, इमली का पल्प और कालीमिर्च डालें, अच्छी तरह मिलाएँ और मध्यम आँच पर 1 मिनट तक पका लें।

  3. 3

    मिर्च पाउडर और नमक डालें, अच्छी तरह मिलाएँ और मध्यम आँच पर लगातार हिलाते हुए 1 से 2 मिनट तक पका लें।इसे थोड़ा ठंडा होने दें और फिर मिक्सर में डालकर थोड़े पानी का उपयोग करके पीसकर मुलायम पेस्ट तैयार कर लें।

  4. 4

    फिर उसने तड़का लगाने के लिए ।गर्म तेल में राई और लाल साबुत मिर्च डालें और आपके पास ताज़ा करीपत्ता हो तो वो भी डाल सकते हैं। अब इस तड़के को चटनी में डाले । और ये तैयार है। ये डोसे के साथ सर्व की जाती हैं। नारियल चटनी के साथ। आप भी बनाकर एक बार ज़रूर देखे।

  5. 5

    Thank you

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
पर
hanumangarh,Rajasthan
खाना बनाना तो एक बेहतरीन कला है जो लगातार परिश्रम करने से सीखी जा सकता है,और मैंने कुछ कुछ सीखी है और और बहुत कुछ सीखना बाकी है। कोशिश जारी है। I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes