रोटी पिज़्ज़ा (Roti Pizza)

Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu

#GA4
#Week22
* कहाँ गयी मीतू, तूने बोला था कि पिज़्जा रूप में तुझको सजाऊंगी।
* नया रूप मैं तुझको दिलवाऊंगी।
* अपना वादा करके ,गयी मीतू भूल।
* हे भगवान वादा भूलने पर मीतू को चुभ जाए शूल (कांटा)।
* अरे रोटी प्यारी क्यों मुझको शूल चुभो रही हो ?
* बाज़ार से सामान लायी हूँ, इतना नाराज क्यों हो रही हो ?
* रोटी पर टमाटर सॉस जैसे ही मैंने लगाई।
* रोटी की आवाज़ आई।
* हुआ क्या मीतू रानी, आईना तो मुझे दिखाओ।
* धीरे हाथ चला रही है, जल्दी से मुझको सजाओ।
* ठीक है चुपचाप से मैं बैठती हूं।
* कही मेकअप मेरा बिगाड़ न दे तू, ध्यान तुम्ही पर रखती हूं।
* सब्जियो, मक्खन, चीज़ औऱ पनीर से मेकअप मैंने रोटी का कराया।
* बड़े ही प्यार से मैंने रोटी को सजाया।
* अरे हुआ कि नहीं मीतू, अब तो आईना मुझको दिखा।
* बैठे-बैठे कमर अकड़ गयी है, हाथ अपना जल्दी चला।
* अभी तो भाप से मेकअप को सेट कराना है।
* बस थोडा ही इंतजार तुमको कर जाना है।
* मीतू तू भी क्या याद रखेगी, एक प्यारी सी रोटी तुझे मिली थी।
* सीधी- साधी , ज़बान की बड़ी भली थी।
* इसलिए थोड़ा बहुत तुझ से ही बोल लेती हूं।
* वरना मैं तो किसी के आगे ज़बान नहीं खोलती हूं।
* चल जल्दी कर मीतू अपने हाथ जल्दी से चला ले।
* बातों में समय खराब मत कर, अपना मन काम मे लगा ले।
* जल्दी से मैंने रोटी को सजाया।
* पिज़्ज़ा का रूप बनाकर, आईना उसको दिखाया।
* अपने रूप को देखकर रोटी बोली- वाह! मीतू तुमने मुझे बहुत अच्छे से सजाया।
* पर एक कमी है तुझमे, बोल- बोल कर दिमाग मीतू तूने मेरा खाया।
* अब आप सब ही बताये दोस्तो इसमे दिमाग किसने किसका पकाया।🤣
* पर रोटी के पिज़्ज़ा रूप पर दिल सभी का आया।

रोटी पिज़्ज़ा (Roti Pizza)

#GA4
#Week22
* कहाँ गयी मीतू, तूने बोला था कि पिज़्जा रूप में तुझको सजाऊंगी।
* नया रूप मैं तुझको दिलवाऊंगी।
* अपना वादा करके ,गयी मीतू भूल।
* हे भगवान वादा भूलने पर मीतू को चुभ जाए शूल (कांटा)।
* अरे रोटी प्यारी क्यों मुझको शूल चुभो रही हो ?
* बाज़ार से सामान लायी हूँ, इतना नाराज क्यों हो रही हो ?
* रोटी पर टमाटर सॉस जैसे ही मैंने लगाई।
* रोटी की आवाज़ आई।
* हुआ क्या मीतू रानी, आईना तो मुझे दिखाओ।
* धीरे हाथ चला रही है, जल्दी से मुझको सजाओ।
* ठीक है चुपचाप से मैं बैठती हूं।
* कही मेकअप मेरा बिगाड़ न दे तू, ध्यान तुम्ही पर रखती हूं।
* सब्जियो, मक्खन, चीज़ औऱ पनीर से मेकअप मैंने रोटी का कराया।
* बड़े ही प्यार से मैंने रोटी को सजाया।
* अरे हुआ कि नहीं मीतू, अब तो आईना मुझको दिखा।
* बैठे-बैठे कमर अकड़ गयी है, हाथ अपना जल्दी चला।
* अभी तो भाप से मेकअप को सेट कराना है।
* बस थोडा ही इंतजार तुमको कर जाना है।
* मीतू तू भी क्या याद रखेगी, एक प्यारी सी रोटी तुझे मिली थी।
* सीधी- साधी , ज़बान की बड़ी भली थी।
* इसलिए थोड़ा बहुत तुझ से ही बोल लेती हूं।
* वरना मैं तो किसी के आगे ज़बान नहीं खोलती हूं।
* चल जल्दी कर मीतू अपने हाथ जल्दी से चला ले।
* बातों में समय खराब मत कर, अपना मन काम मे लगा ले।
* जल्दी से मैंने रोटी को सजाया।
* पिज़्ज़ा का रूप बनाकर, आईना उसको दिखाया।
* अपने रूप को देखकर रोटी बोली- वाह! मीतू तुमने मुझे बहुत अच्छे से सजाया।
* पर एक कमी है तुझमे, बोल- बोल कर दिमाग मीतू तूने मेरा खाया।
* अब आप सब ही बताये दोस्तो इसमे दिमाग किसने किसका पकाया।🤣
* पर रोटी के पिज़्ज़ा रूप पर दिल सभी का आया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8-10 मिनट
2 लोग
  1. 2रोटी
  2. 2प्याज
  3. 2शिमला मिर्च
  4. 1टमाटर
  5. 1/2 कपस्वीटकॉर्न उबले हुए
  6. 100 ग्रामपनीर
  7. जरूरतानुसारमोजरेला चीज़
  8. जरूरतानुसारमक्खन
  9. जरूरतानुसारटमाटर सॉस
  10. नमक स्वादानुसार
  11. जरूरतानुसारकाली मिर्च
  12. जरूरतानुसारऑरिगेनो

कुकिंग निर्देश

8-10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर को अच्छे से धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें।

  2. 2

    अब रोटी पर सबसे पहले टमाटर सॉस लगा कर फैला ले। अब इस पर ओरिगैनो छिडक ले।

  3. 3

    अब सभी सब्जियां प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर और स्वीटकॉर्न मिला- जुला कर डाल दें।

    अब इस पर नमक और काली मिर्च डाल दें।

  4. 4

    अब इस पर पनीर और मक्खन को कस ले। मोज़ज़रेल्ला चीज़ डाल दें। अच्छी तरह से

  5. 5

    अब तवे को गर्म करें।इस पर तैयार की हुई रोटी रखकर 3-4 मिनट तक ढककर शेक ले।

  6. 6

    रोटी पिज़्ज़ा तैयार है। अब इन पर ओरिगैनो डालकर गर्मा-गर्म रोटी पिज़्ज़ा सर्व करें।.जय माता दी. मीतू गर्ग.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meetu Garg
Meetu Garg @RhymeCookingMeetu
पर
https://www.facebook.com/130707247669798/posts/814076502666199/
और पढ़ें

Similar Recipes