कढ़ी चावल से टिक्की (kadhi chawal se tikki recipe in Hindi)

Neelam Pushpendra Varshney
Neelam Pushpendra Varshney @neelam_22

बचे हुए कढ़ी चावल से टिक्की

अक्सर हमारे घर में जब भी हम खाना बनाते हैं तो कुछ ना कुछ बची जाता है ऐसा ही मेरे साथ अक्सर होता है और मेरे यहां क्या सभी के यहां कढ़ी चावल सभी को बहुत पसंद होते हैं और एक दिन मेरे यहां कढ़ी चावल बच गए और मेरे दिमाग में आया कि क्यों ना आज कढ़ी चावल से कुछ ऐसा बनाया जाए जो बच्चों को भी अच्छा लगे और बड़ों को भी और ऐसा ही मैंने कुछ किया और कढ़ी चावल को दे दिया मैंने टिक्की का रूप तो चलिए आज हम बनाते हैं बचे हुए कढ़ी चावल से फ्राई की हुई टिक्की
#left
#post1

कढ़ी चावल से टिक्की (kadhi chawal se tikki recipe in Hindi)

बचे हुए कढ़ी चावल से टिक्की

अक्सर हमारे घर में जब भी हम खाना बनाते हैं तो कुछ ना कुछ बची जाता है ऐसा ही मेरे साथ अक्सर होता है और मेरे यहां क्या सभी के यहां कढ़ी चावल सभी को बहुत पसंद होते हैं और एक दिन मेरे यहां कढ़ी चावल बच गए और मेरे दिमाग में आया कि क्यों ना आज कढ़ी चावल से कुछ ऐसा बनाया जाए जो बच्चों को भी अच्छा लगे और बड़ों को भी और ऐसा ही मैंने कुछ किया और कढ़ी चावल को दे दिया मैंने टिक्की का रूप तो चलिए आज हम बनाते हैं बचे हुए कढ़ी चावल से फ्राई की हुई टिक्की
#left
#post1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२०-२५ मिनट
2-3 लोग
  1. 3कप बचे उबले हुए चावल
  2. 1कप कढ़ी
  3. 2चम्मच बेसन
  4. 4चम्मच सूजी
  5. 1/2छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  6. 1चम्मच चाट मसाला
  7. 2 छोटी चम्मच हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  8. 1/2छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1/2छोटी चम्मच गरम मसाला
  10. 1 चम्मच अदरक बारीक कटा हुआ
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

२०-२५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को एक बड़े कटोरे में डालकर अच्छी तरह से मसाला लें

  2. 2

    अब कड़ी को मिक्सर के जार में डालकर अच्छी तरह चलाने जिससे कि उसमें जो पकौड़ी होती है वह अच्छी तरह से मिल जाएंगी

  3. 3

    अब कड़ी को चावल में डालें और अच्छी तरह से दोनों को आपस में मिला ले

  4. 4

    अब इस में सूजी बेसन लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला चाट मसाला नमक धनिया पाउडर सभी डालकर अच्छे से मिला ले

  5. 5

    अब इसमें बारीक कटा हुआ अदरक डालें और बारीक कटा हुआ धनिया डालकर अच्छे से मिक्स कर कर इसको 5 से 10 मिनट के लिए ढककर रख दें

  6. 6

    पैन में तेल गरम होने के लिए रखें जैसे ही हमारा तेल गरम हो जाए तो आज को मध्यम कर दें

  7. 7

    अब हाथों पर तेल लगाएं और जो हमारा कढ़ी चावल का मिक्सर था उसको थोड़ा थोड़ा हाथ पर लेकर उसकी छोटी-छोटी लोई बनाकर हाथ से दबा दी जाए उसको टिक्की का आकार दें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neelam Pushpendra Varshney
पर

Similar Recipes