लेफ्ट ओवर चावल और छोले की टिक्की चाट (Leftover Rice & Chole Tikki Chaat Recipe In Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#left
यह बचें हुए छोले और चावल की टिक्की चाट है |जो खाने मेँ बहुत स्वादिष्ट है |बच्चे और बड़े इसको चाव से खाएंगे |

लेफ्ट ओवर चावल और छोले की टिक्की चाट (Leftover Rice & Chole Tikki Chaat Recipe In Hindi)

#left
यह बचें हुए छोले और चावल की टिक्की चाट है |जो खाने मेँ बहुत स्वादिष्ट है |बच्चे और बड़े इसको चाव से खाएंगे |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
3लोग
  1. 1 कपपका हुआ चावल
  2. 1 कपउबले छोले
  3. 3मध्यम आकार के आलू
  4. 2 टेबल स्पूनकॉर्न फ़्लोर
  5. 1/2 टीस्पूनचाट मसाला
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 टीस्पूनभुना जीरा पाउडर
  8. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  9. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 कपमथा हुआ दही
  11. आवश्यकतानुसार हरे धनिये की चटनी
  12. आवश्यकतानुसार इमली की चटनी
  13. 2 टेबल स्पूनअनार के दाने
  14. 1 टीस्पूनकाला नमक

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    बचा और पकाया हुआ चावल, बचें हुए उबले छोले, उबले हुए आलू को अच्छी तरह मैश कर ले |अब इसमें कॉर्नफ्लोर, नमक, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, भुना हुआ जीरा पाउडर मिलाये |

  2. 2

    अब थोड़ा मिक्सचर लेकर टिक्की बनाये | गैस ऑन करें |नॉन स्टिक कढ़ाई मेँ शैलो फ्राई करें |एक तरफ से सिकने के बाद दूसरी तरफ से भी सुनहरा होने तक सेके |

  3. 3

    सिकने के बाद प्लेट मेँ निकालें |हरा धनिया चटनी, इमली की चटनी, मथा हुआ दही डालें | काला नमक और भुना हुआ जीरा पाउडर डालें |ऊपर से सेव और अनार के दाने डालकर सर्व करें |यह टिक्की चाट सबको पसंद आएगी |यह लेफ्ट ओवर का अच्छा मेक ओवर है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes